ETV Bharat / state

नाहन में विधवा पेंशन बांटे रहे डाकिये से छीनी राशि, लोगों ने की मौके पर धुनाई - चोरी की वारदातें

बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर जेब कतरे भी सक्रिय हो गए हैं. ऐसा ही एक वाकया मंगलवार दोपहर को नाहन के बड़ा चैक बाजार में देखने को मिला. दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास डाक विभाग का एक डाकिया रामकृष्ण शहर में विधवा पेंशन को वितरित करने का कार्य कर रहा था. इसी बीच बेहद की शातिराना अंदाज में एक जेब कतरे ने डाकिये की जेब से करीब नौ हजार रुपये की राशि पर हाथ साफ कर दिया.

public caught thief in market
बाजार में रंगे हाथों दबोचा गया जेब कतरा.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 5:56 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के मुख्य बड़ा चौक बाजार एक जेब कतरा रंगे हाथों दबोचा गया. लोगों ने आरोपी की पहले जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच कर रही है.

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर जेब कतरे भी सक्रिय हो गए हैं. ऐसा ही एक वाकया मंगलवार दोपहर को नाहन के बड़ा चौक बाजार में देखने को मिला. जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास डाक विभाग का एक डाकिया रामकृष्ण शहर में विधवा पेंशन को वितरित करने का कार्य कर रहा था. डाकिये ने अपनी कमीज की जेब में अपनी नगद राशि भी रखी हुई थी. इसी बीच बेहद की शातिराना अंदाज में एक जेब कतरे ने डाकिये की जेब से करीब नौ हजार रुपये की राशि पर हाथ साफ कर दिया.

वीडियो.

इसकी भनक लगते ही डाकिये ने शोर मचाना शुरू कर दिया. तुरंत मौके पर मौजूद स्थानीय युवा विक्रम वर्मा ने पहले जेब कतरे द्वारा नीचे फेंकी गई राशि को उठाकर डाकिये को सौंपा और इसके बाद जेब कतरे को भी काबू कर लिया. अन्य दुकानदारों ने भी जेब कतरे को काबू करने में विक्रम वर्मा की सहायता की. बाजार में ही जेब कतरे की लोगों ने जमकर धुनाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

स्थानीय लोगों के अनुसार जेब कतरा पहले ये कहने लगा कि उसे ये राशि नीचे गिरी हुई मिली है, लेकिन जब उससे ये पूछा गया कि उसने हल्ला होने पर इसे दोबारा नीचे क्यों फेंका, तो इसका उसके पास कोई जवाब नहीं था. बड़ी बात ये है कि जेब कतरे को हवालात तक पहुंचाने में लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई.

मौके पर मौजूद डाकिये ने बताया कि वो पेंशन बांटने का कार्य कर रहा था और जैसे ही उसकी जेब से पैसा निकाला गया, तो उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद जेब कतरे को पकड़ने का प्रयास किया गया. इस कार्य में लोगों ने भी उनकी मदद की. वहीं, इस मामले में जिला की एएसपी बबीता राणा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के मुख्य बड़ा चौक बाजार एक जेब कतरा रंगे हाथों दबोचा गया. लोगों ने आरोपी की पहले जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच कर रही है.

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर जेब कतरे भी सक्रिय हो गए हैं. ऐसा ही एक वाकया मंगलवार दोपहर को नाहन के बड़ा चौक बाजार में देखने को मिला. जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास डाक विभाग का एक डाकिया रामकृष्ण शहर में विधवा पेंशन को वितरित करने का कार्य कर रहा था. डाकिये ने अपनी कमीज की जेब में अपनी नगद राशि भी रखी हुई थी. इसी बीच बेहद की शातिराना अंदाज में एक जेब कतरे ने डाकिये की जेब से करीब नौ हजार रुपये की राशि पर हाथ साफ कर दिया.

वीडियो.

इसकी भनक लगते ही डाकिये ने शोर मचाना शुरू कर दिया. तुरंत मौके पर मौजूद स्थानीय युवा विक्रम वर्मा ने पहले जेब कतरे द्वारा नीचे फेंकी गई राशि को उठाकर डाकिये को सौंपा और इसके बाद जेब कतरे को भी काबू कर लिया. अन्य दुकानदारों ने भी जेब कतरे को काबू करने में विक्रम वर्मा की सहायता की. बाजार में ही जेब कतरे की लोगों ने जमकर धुनाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

स्थानीय लोगों के अनुसार जेब कतरा पहले ये कहने लगा कि उसे ये राशि नीचे गिरी हुई मिली है, लेकिन जब उससे ये पूछा गया कि उसने हल्ला होने पर इसे दोबारा नीचे क्यों फेंका, तो इसका उसके पास कोई जवाब नहीं था. बड़ी बात ये है कि जेब कतरे को हवालात तक पहुंचाने में लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई.

मौके पर मौजूद डाकिये ने बताया कि वो पेंशन बांटने का कार्य कर रहा था और जैसे ही उसकी जेब से पैसा निकाला गया, तो उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद जेब कतरे को पकड़ने का प्रयास किया गया. इस कार्य में लोगों ने भी उनकी मदद की. वहीं, इस मामले में जिला की एएसपी बबीता राणा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.