नाहन: स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिरमौर के लिए बड़ी खबर है. एक सप्ताह अंदर डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज और नाहन अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन गैस प्लांट की सुविधा शुरू होने की उम्मीद है. इस सुविधा के बाद यही पर ऑक्सीजन तैयार हो सकेगी.
30 लाख की पीएसए मशीन मशीन होगी इंस्टॉल
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार अपने प्रबंध पूरे करने में जुटी हुई है. इसी के तहत केंद्र की मोदी सरकार ने नाहन मेडिकल काॅलेज को करीब 30 लाख रूपए की लागत से पीएसए ऑक्सीजन गैस प्लांट उपलब्ध करवाया है. यह प्लांट मेडिकल काॅलेज के कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर के साथ स्थापित होगा. इसके लिए मुख्य सड़क के समीप अलग से भवन का निर्माण करवाया गया है. सूत्रों की मानें तो पीएसए प्लांट के लिए मशीनरी पहुंच चुकी है. अब मशीनों को बस इंस्टॉल करना रह गया है.
पीएसए मशीन से कोरोना संक्रमितों को होगा लाभ
पीएसए प्लांट के माध्यम से यहीं पर ऑक्सीजन तैयार की जाएगी और सिलेंडरों में ऑक्सीजन भरवाने की समस्या भी खत्म हो जाएगी. आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मरीजों को इसी प्लांट में तैयार ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी. इससे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को काफी लाभ मिलेगा. मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर एनके महेंद्रु ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर पीएसए प्लांट स्थापित किया जाएगा. काॅलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि यह पीएसए प्लांट केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया गया है जो करीब 30 लाख रूपए का है.
ये भी पढ़ें: देवभूमि के मंदिर पर कब्जाधारियों की बुरी नजर! रामगोपाल मंदिर की जमीन पर बना दी 'धक्का कॉलोनी'