ETV Bharat / state

बिना नोटिस दिन 38 कामगारों को नौकरी से निकाला! लेबर ऑफिसर से की शिकायत - अधिकारी से मिला उचित कार्रवाई का आश्वासन

पांवटा साहिब की एक निजी कंपनी ने बिना नोटिस दिए 38 कामगारों को नौकरी से निकाल दिया है. कामगारों ने जिला श्रम एवं रोजगार अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. कामगारों का कहना है कि वह पिछले कई सालों से इस निजी कंपनी में काम कर रहे थे. कंपनी ने एकाएक उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. ऐसे में वह बेरोजगार होकर सड़क पर आ गए हैं.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 4:33 PM IST

नाहन: औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब की एक निजी कंपनी ने बिना नोटिस दिए कामगारों को नौकरी से बाहर निकाल दिया है. संबंधित कामगारों ने जिला मुख्यालय नाहन में पहुंचकर श्रम एवं रोजगार अधिकारी को इस बाबत शिकायत पत्र सौंपा है. आरोप है कि निजी कंपनी ने बिना नोटिस दिए करीब 38 से अधिक कामगारों को नौकरी से निकाल दिया है. ऐसे में कामगारों को रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है.

वीडियो

36 कामगारों को बिना नोटिस दिए नौकरी से निकाला

कामगारों ने जिला श्रम एवं रोजगार अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. कंपनी से निकाले गए कमलेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि कंपनी ने बिना नोटिस दिए 38 कामगारों को एक साथ काम से हटा दिया. कामगारों का कहना है कि वह पिछले कई सालों से इस निजी कंपनी में काम कर रहे थे. कंपनी ने एकाएक उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. ऐसे में वह बेरोजगार होकर सड़क पर आ गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कामगारों का कंपनी पर लाखों रुपये बकाया है.

अधिकारी से मिला उचित कार्रवाई का आश्वासन

शिकायत पत्र के माध्यम से कामगारों ने मांग की है कि कंपनी उनका बोनस, छुट्टियों का पैसा, ग्रेच्‍युटी और फेस्टिवल का पैसा डबल दें. इसके अलावा ओवर टाइम और सीएल आदि बेनिफिट दिलवाए जाने की भी मांग की है. जिला श्रम एवं रोजगार विभाग ने संबंधित कामगारों को इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

जिला श्रम एवं रोजगार अधिकारी सीएम शर्मा ने माना कि पांवटा साहिब क्षेत्र की एक निजी कंपनी में कार्यरत कामगारों ने उन्हें एक शिकायत पत्र दिया गया है, जिसमें कामगारों ने अपनी फुल एंड फाइनल पेमेंट दिलवाने की बात कही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही कंपनी और कामगारों के बीच एक बैठक आयोजित की जाएगी ताकि कामगारों को उनका हक मिल सके.

ये भी पढ़ें: NIT हमीरपुर में पद हटाए गए 10 अधिकारी, भर्ती में नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई

नाहन: औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब की एक निजी कंपनी ने बिना नोटिस दिए कामगारों को नौकरी से बाहर निकाल दिया है. संबंधित कामगारों ने जिला मुख्यालय नाहन में पहुंचकर श्रम एवं रोजगार अधिकारी को इस बाबत शिकायत पत्र सौंपा है. आरोप है कि निजी कंपनी ने बिना नोटिस दिए करीब 38 से अधिक कामगारों को नौकरी से निकाल दिया है. ऐसे में कामगारों को रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है.

वीडियो

36 कामगारों को बिना नोटिस दिए नौकरी से निकाला

कामगारों ने जिला श्रम एवं रोजगार अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. कंपनी से निकाले गए कमलेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि कंपनी ने बिना नोटिस दिए 38 कामगारों को एक साथ काम से हटा दिया. कामगारों का कहना है कि वह पिछले कई सालों से इस निजी कंपनी में काम कर रहे थे. कंपनी ने एकाएक उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. ऐसे में वह बेरोजगार होकर सड़क पर आ गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कामगारों का कंपनी पर लाखों रुपये बकाया है.

अधिकारी से मिला उचित कार्रवाई का आश्वासन

शिकायत पत्र के माध्यम से कामगारों ने मांग की है कि कंपनी उनका बोनस, छुट्टियों का पैसा, ग्रेच्‍युटी और फेस्टिवल का पैसा डबल दें. इसके अलावा ओवर टाइम और सीएल आदि बेनिफिट दिलवाए जाने की भी मांग की है. जिला श्रम एवं रोजगार विभाग ने संबंधित कामगारों को इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

जिला श्रम एवं रोजगार अधिकारी सीएम शर्मा ने माना कि पांवटा साहिब क्षेत्र की एक निजी कंपनी में कार्यरत कामगारों ने उन्हें एक शिकायत पत्र दिया गया है, जिसमें कामगारों ने अपनी फुल एंड फाइनल पेमेंट दिलवाने की बात कही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही कंपनी और कामगारों के बीच एक बैठक आयोजित की जाएगी ताकि कामगारों को उनका हक मिल सके.

ये भी पढ़ें: NIT हमीरपुर में पद हटाए गए 10 अधिकारी, भर्ती में नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.