पांवटा साहिबः राष्ट्रीय राज्य मार्ग सतोन से पांवटा की ओर आ रही निजी बस के चालक को चलती बस में अचानक सीने में दर्द उठा और चालक बेहोश हो गया, लेकिन बेहोशी से पहले ही चालक ने बस को राजबन के समीप झाड़ियों की तरफ मोड़ दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बस में सवारियां भी मौजूद थीं, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
स्थानीय प्रधान सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि चालक के सीने में दर्द उठा. इसके बाद वो बेहोश हो गया. चालक को लोगों ने सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया है, लेकिन इस बीच चालक की मौत हो गई. सवारियों को उनके गंतव्य के लिए दूसरी बसों से भेज दिया गया है.
डॉक्टर ने बताया
वहीं पांवटा सिविल हॉस्पिटल में आपातकालीन सेवाओं में तैनात डॉक्टर अंकुर ने बताया कि 46 वर्षीय अशोक थापा सिविल अस्पताल में पहुंचने से पहले अपना दम तोड़ चुके थे.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के पूर्व एमएलए से जुड़े मामले में हिमाचल HC ने मांगा रिकॉर्ड