नाहन: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने लिए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित किया. जिला प्रशासन ने सिरमौर को इस वर्ष ऑक्सीजन बैंक बनाने का लक्ष्य रखा है.
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि कोरोना की वजह से शुद्ध हवा और ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ी है और लोगों को ऑक्सीजन का महत्व समझ आया है. ऐसे में लोगों को अधिक से अधिक ऑक्सीजन रिच पौधे लगाने की आवश्यकता है.
ऑक्सीजन रिच पौधे लगाने और रखे जाने का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जिला सिरमौर के सभी आयुर्वेदिक और एलोपैथिक अस्पतालों के परिसरों में ऑक्सीजन रिच पौधे लगाने और रखे जाने का लक्ष्य रखा है, ताकि जिला सिरमौर को इस वर्ष ऑक्सीजन बैंक के रूप में विकसित किया जा सके.
कार्यक्रमों का खाका भी तैयार
डीसी ने बताया कि जिला सिरमौर के पांवटा साहिब और कालाअंब दो ऐसे शहर हैं, जहां पर वायु प्रदूषण अधिक है. यहां की हवा सांस लेने योग्य नहीं है. जिला प्रशासन ने इन पंचायतों के प्रतिनिधियों से इस क्षेत्र में पर्यावरण को शुद्ध करने के मकसद से वर्ष भर में किए जाने वाले कार्यक्रमों का खाका भी तैयार कर लिया है. इसमें मुख्यतः वायु शोधक पौधे लगाना, पॉलीथीन हटाना और पर्यावरण के बारे में लोगों को जागरूक करना आदि शामिल है.
मारकंडा नदी हिमाचल की सात प्रदूषित नदियों में से एक
इसके अलावा मारकंडा नदी का सफाई अभियान भी पिछले 2 वर्षों से चला हुआ है. मारकंडा नदी हिमाचल की सात प्रदूषित नदियों में से एक है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के साथ-साथ जल स्त्रोतों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि जीवन में हवा और पानी का विशेष महत्व है. इससे पूर्व डीसी सिरमौर ने सभी जिलावासियों के साथ-साथ पर्यावरण प्रेमियों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई भी दी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में पहली बार देखा गया दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप 'किंग कोबरा'!