पांवटा साहिब: सतौन में पुलिस ने 3 बाइक सवार युवकों पर मास्क न पहनने के लिए कार्रवाई की. पुलिस ने युवकों की बाइक सीज कर राजबन चौकी में रखवा ली है. औद्योगिक क्षेत्र सतौन में तीन युवक एक बाइक पर सवार थे. यह तीनों बिना मास्क घूम रहे थे जो इन्हें महंगा पड़ गया.
राजबन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक सीज कर राजबन चौकी पहुंचाई. गौरतलब है कि कोरोना मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सिरमौर में वीकेंड लॉकडाउन लगाया है. इसमें जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को बंद किया हुआ है.
पुलिस ने कार्रवाई कर सीज की युवकों की बाइक
शनिवार को राजबन पुलिस की टीम सतौन बाजार में गश्त करने पहुंची तो बस स्टैंड के पास पांवटा साहिब की तरफ से तीन युवक एक बाइक पर पहुंचे. पुलिस की टीम ने उन्हें रुकवाया और उनसे पूछताछ की. इस दौरान तीनों युवक बिना मास्क के ही घूम रहे थे.
पुलिस टीम ने बाइक को सीज कर अपनी गाड़ी में रखकर राजबन पुलिस चौकी पहुंचाया. पांवटा साहिब डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि पुलिस लगातार लोगों को कोरोना नियमों के प्रति जागरूक कर रही है. वहीं जो लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस सख्त कारवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना का कहर! शुक्रवार को 37 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 1 लाख के करीब