पांवटा साहिब: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में सरकार और पुलिस प्रशासन जनता को जागरुक करने का हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में पांवटा थाना प्रभारी संजय शर्मा दिनभर लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के बाद पांवटा पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस कोरोना वायरस से शहर को बचाने के लिए कोशिश कर रही है. वहीं थाना प्रभारी संजय शर्मा ने पांवटा थाना को भी सैनिटाइज करवा दिया है. थाना प्रभारी संजय शर्मा खुद लोगों को जागरुक कर रहे हैं ताकि शहर के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्याएं और परेशानी का सामना ना करना पड़े.
गौरतलब है कि युवा थाना प्रभारी ने पहले भी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए थे. थाना प्रभारी ने कई कमेटियां गठित कर शहर को नशा मुक्त बनाने का प्रयास किया था. जिसमें वह काफी हद तक कामयाब भी हुए थे.
थाना प्रभारी संजय शर्मा का कहना है कि पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के आदेशों के बाद शहर के हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद हैं. इसके अलावा हर नाकों पर पुलिस बल तैनात हैं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्याएं ना हो.