पांवटा साहिब: पुलिस थाना पांवटा में 2 लाख 29 हजार 500 एमएल देसी शराब नष्ट की गई. ये शराब डीएसपी पांवटा वीर बहादुर की मौजूदगी में नष्ट की गई. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद इसे थाने में नष्ट किया गया.
जानकारी के अनुसार डीएसपी पांवटा के आदेशों के अनुसार पुलिस टीम ने पकड़ी गई अवैध शराब को नष्ट किया. पांवटा पुलिस ने 37 मामलों में इस शराब को जब्त किया था. इसके अलावा पुलिस स्टेशन पांवटा साहिब में 19 अन्य मामलों में केस की संपत्तियों को भी नष्ट किया गया. इस दौरान पांवटा साहिब के थाना के गोदाम की सफाई भी की गई.
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि न्यायालय की अनुमति के बाद ही 2 लाख 29 हजार 500 एमएल देसी शराब नष्ट की गई.
गौरतलब है कि पुलिस आए दिन अवैध शराब के मामलों में सख्त रूख अपना रही है. तलाशी के दौरान अवैध शराब बरामद होने के कई मामले सामने आते रहते हैं. वहीं, पांवटा पुलिस ने अब कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद बरामद कई गई अवैध शराब को नष्ट किया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को बचाना है: सोलन पुलिस ने चरस और शराब की पेटियों के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार