नाहन: हरियाणा-हिमाचल की सीमा पर बहराल के समीप पुलिस की एसआईयू टीम ने एक कार से 53 किलो 720 ग्राम चूरापोस्त की भारी भरकम खेप बरामद की है. कार के मालिक ने 2 व्यक्तियों पर मारपीट के आरोप लगाते हुए उसकी कार की डिग्गी में यह नशे की चूरापोस्त डालने की बात पुलिस को बताई है. इस बाबत कार के मालिक ने ही पुलिस को सूचना दी थी. फिलहाल पुलिस ने चूरापोस्त को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जांच में जुटी है.
दरअसल पांवटा साहिब के बद्रीपुर निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि पहले दो व्यक्तियों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और फिर जबरन उसकी कार की डिग्गी में 2 बड़े थैले रख दिए. इस पर उसने पुलिस को सूचना दी. मनोज ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. जब कार के मालिक मनोज कुमार की शिकायत मिलने पर एसआईयू की टीम मौके पर पहुंची तो कार की डिग्गी में रखे गए 2 बड़े थैलों से 53 किलो 720 ग्राम चूरापोस्त बरामद की. पुलिस ने चूरापोस्त को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने पीड़ित मनोज का मेडिकल करवा मामला दर्ज कर लिया है.
इस मामले में एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब में कार के अंदर से भारी मात्रा में चूरापोस्त बरामद की गई है. कार के मालिक मनोज ने उसके साथ मारपीट कर जबरन गाड़ी में नशे की यह खेप डालने की बात पुलिस को बताई है. जिन नामों का जिक्र किया गया है, उसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. चूरापोस्त को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं मारपीट को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि फिलहाल नशे की इतनी बड़ी खेप को लेकर पुलिस भी हैरान है. साथ ही इस बात भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार इतनी बड़ी खेप यहां कैसे पहुंची. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- शिमला के ज्यूरी में कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौके पर मौत