ETV Bharat / state

पांवटा गोलीकांड मामले में 3 गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग रॉड-डंडा भी बरामद

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के भूपपुर क्षेत्र में हाल ही में 21 दिसंबर को मारपीट के बाद युवक पर कट्टे से फायर करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा (Firing case in Paonta sahib) रही है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत ने 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है.

Firing case in Paonta sahib.
Firing case in Paonta sahib.
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 10:11 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के भूपपुर क्षेत्र में हाल ही में 21 दिसंबर को मारपीट के बाद युवक पर कट्टे से फायर करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत ने 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही के बाद वारदात में प्रयोग रॉड-डंडा आदि भी बरामद कर लिए हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही (Firing case in Paonta sahib) है.

बता दें कि बीते बुधवार 21 दिसंबर की शाम को करीब आधा दर्जन आरोपियों ने शिवपुर बरोटीवाला ग्राम निवासी महेंद्र सिंह, पुत्र सोहन लाल पर जानलेवा हमला कर दिया था. महेंद्र जब भूपपुर में अपनी गाड़ी का काम करवा रहा था, तो करीब आधा दर्जन हमलावरों ने उस पर गंडासी, रॉड व लोहे की पाईप से जानलेवा हमला किया. मारपीट के बाद भागते हुए हमलावर ने कट्टे से फायर कर दिया, जो युवक की बाजू के समीप से निकल गया था. इसके बाद घायल का मेडिकल करवाया गया.

शिकायत दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. घटना के बाद से ही पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों दीपक चौधरी पुत्र बलकार सिंह, साजिद अली उर्फ काका, पुत्र शराफत अली और गौरव भंडारी, पुत्र अनुराग भंडारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर प्रयोग में लाई रॉड व डंडा भी बरामद कर लिया है.

पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. उधर पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार ​कर लिया है. तीनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 26 दिसंबर तक पुलिस रिमांड मिला है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढ़ें: JOA IT PAPER LEAK: महिला अधिकारी ने बेटे के जरिए किया था परीक्षा पत्र का सौदा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

नाहन: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के भूपपुर क्षेत्र में हाल ही में 21 दिसंबर को मारपीट के बाद युवक पर कट्टे से फायर करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत ने 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही के बाद वारदात में प्रयोग रॉड-डंडा आदि भी बरामद कर लिए हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही (Firing case in Paonta sahib) है.

बता दें कि बीते बुधवार 21 दिसंबर की शाम को करीब आधा दर्जन आरोपियों ने शिवपुर बरोटीवाला ग्राम निवासी महेंद्र सिंह, पुत्र सोहन लाल पर जानलेवा हमला कर दिया था. महेंद्र जब भूपपुर में अपनी गाड़ी का काम करवा रहा था, तो करीब आधा दर्जन हमलावरों ने उस पर गंडासी, रॉड व लोहे की पाईप से जानलेवा हमला किया. मारपीट के बाद भागते हुए हमलावर ने कट्टे से फायर कर दिया, जो युवक की बाजू के समीप से निकल गया था. इसके बाद घायल का मेडिकल करवाया गया.

शिकायत दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. घटना के बाद से ही पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों दीपक चौधरी पुत्र बलकार सिंह, साजिद अली उर्फ काका, पुत्र शराफत अली और गौरव भंडारी, पुत्र अनुराग भंडारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर प्रयोग में लाई रॉड व डंडा भी बरामद कर लिया है.

पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. उधर पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार ​कर लिया है. तीनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 26 दिसंबर तक पुलिस रिमांड मिला है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढ़ें: JOA IT PAPER LEAK: महिला अधिकारी ने बेटे के जरिए किया था परीक्षा पत्र का सौदा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.