नाहन: 3 मार्च को पावंटा साहिब के एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान नसीर निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है.
बता दें कि 3 मार्च को पांवटा साहिब की फ्रेंड्स कॉलोनी में दो चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया था, जब घर में कोई नहीं था. दोनों आरोपियों ने चोरी करते वक्त अपने चेहरे ढंके हुए थे, लेकिन उनकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
पांवटा साहिब थाना के एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि 3 मार्च को चोरी करने वाले दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि दूसरे की तलाश की जा रही है.