नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की एक कंपनी के 10 लाख रूपए लेकर फरार हुए कर्मचारी को करीब 6 महीने बाद सिरमौर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक कालाअंब के मेनथापल में स्थित हिमाचल स्प्रीट उद्योग के सुपरवाइज ने 1 अप्रैल 2019 को पुलिस थाना कालाअंब में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में बताया गया था कि कंपनी के कर्मचारी राकेश यादव को 10 लाख रूपए कंपनी मुख्यालय यमुनानगर में जमा करवाने के लिए दिए गए थे, लेकिन आरोपी पैसे को लेकर फरार हो गया.
इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस मामले में कालाअंब पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने वांछित आरोपी को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.