पांवटा साहिब: नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की टीम ने कड़ा रुख अपना लिया है. इसी कड़ी में रविवार पांवटा साहिब के भूपपूर में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर 1.882 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि पांवटा साहिब के भूपपूर में जाकिर हुसैन अपने रिहायशी मकान में चूरा पोस्त बेचने (Drug smuggling in Paonta Sahib) का धंधा करता है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने भूपपूर में जाकिर हुसैन के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने एक बेड बॉक्स के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली मिली, जिसे खोल कर चेक किया गया तो थैली के अन्दर 14 पैकेट में 1.882 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी को चूरा पोस्त के साथ हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि एक व्यक्ति के घर से चूरा पोस्त बरामद (sawdust poppy in Paonta Sahib ) किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से नशा तस्करी करने वालों की गुप्त जानकारी देने की भी अपील की.