पांवटा साहिबः बीती रात से हो रही झमाझम बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बारिश होने से किसान खुश नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि काफी समय से बारिश नहीं हो रही थी, इस वजह से किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. इस वर्ष की पहली बारिश होने से मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फ से पहाड़ों पर चांदी की चादर भी नजर आ रही है. मौसम सुहावना होने के बाद अब पर्यटकों ने भी सिरमौर का रुख करना शुरू कर दिया है. झमाझम बारिश मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है.
बारिश से फसलों को मिलेगा फायदा
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश होने से किसानों को अधिक लाभ मिलेगा. बारिश न होने के कारण इन दिनों गेहूं, लहसुन और हरी सब्जियां की पैदावार नहीं हो रही थी. अब बारिश से फसलों को भी फायदा मिलेगा. बारिश के बाद पर्यटको के पांवटा साहिब आने से लोगों को भी रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः लाहौल घाटी में पहाड़ों से गिरने लगे ग्लेशियर, लोगों को एहतियात बरतने की सलाह