नाहन: सिरमौर जिले के तहत माजरा पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूल्स और गोलियों के साथ गिरफ्तार (Person with intoxicating capsules arrested in Sirmaur) किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई है. दरअसल भगवानपुर में नशीली दवा बेचने की शिकायत पुलिस थाना माजरा (Police Station Majra) को मिली थी. इसके बाद कार्यकारी एसएचओ माजरा शिवानी मेहला और मुख्य आरक्षी अनिल तोमर ने भगवानपुर में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने भगवानपुर के रहने वाले सलमान के घर से 532 कैप्सूल और 450 नशीली गोलियां बरामद की. जब पुलिस ने व्यक्ति से इन दवाइयों का लाइसेंस मांग तो वह पेश नहीं कर पाया. लिहाजा पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल (SP Sirmaur Omapati Jamwal) ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगामी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार से मंडी जा रही HRTC बस से 25.5 ग्राम चिट्टा बरामद, दो युवक गिरफ्तार