ETV Bharat / state

पांवटा में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद लोगों में डर, बाजारों में चहल-पहल हुई कम - कोरोना पॉजिटिव

पांवटा साहिब का एक ही परिवार से दो पॉजिटिव मामला आने के बाद क्षेत्र में लोगों के अंदर डर का माहौल बन गया है. जिस वजह से बाजार में भी कम लोग नजर आए. इस दौरान पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और जो लोग बाजार में बिना मास्क के घुम रहे हैं, उन्हें मास्क भी दे रही है.

paonta sahib
लॉकडाउन में पांवटा के बाजार में कम ही दिखाई दिए लोग
author img

By

Published : May 14, 2020, 5:03 PM IST

पांवटा साहिबः सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में एक ही परिवार से दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल बन गया है. हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. हर चौक चौराहे पर पुलिस टीम आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है. छोटे-बड़े वाहनों से पूछताछ करने के बाद ही आने-जाने की अनुमति दी जा रही है.

एहतियातन पुलिस ने पांवटा के मुख्य बाजार का रास्ता वाहनों के लिए बंद कर दिया है. साथ ही बिना मास्क के बाजार निकले लोगों को पुलिस की टीम मास्क भी वितरित कर रही है. वीरवार को पांवटा साहिब के बाजारों में भी लोगों की चहल-पहल कम नजर आई.

वीडियो

पुलिस भी मुस्तैदी से कार्य करते हुए मेन बाजार में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. समान खरीदने के लिए जा रहे लोगों को बाजार में पैदल भेजा जा रहा है. अभी तक जिला सिरमौर में कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिनमें से दो व्यक्ति पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और दो पॉजिटिव मरीजों को सिविल अस्पताल सराहं शिफ्ट कर दिया गया है.

पढ़ेंः हिमाचल को बचाना है: ठियोग पुलिस ने नष्ट की अफीम की खेती, महिला से चिट्टे की खेप बरामद

पांवटा साहिबः सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में एक ही परिवार से दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल बन गया है. हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. हर चौक चौराहे पर पुलिस टीम आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है. छोटे-बड़े वाहनों से पूछताछ करने के बाद ही आने-जाने की अनुमति दी जा रही है.

एहतियातन पुलिस ने पांवटा के मुख्य बाजार का रास्ता वाहनों के लिए बंद कर दिया है. साथ ही बिना मास्क के बाजार निकले लोगों को पुलिस की टीम मास्क भी वितरित कर रही है. वीरवार को पांवटा साहिब के बाजारों में भी लोगों की चहल-पहल कम नजर आई.

वीडियो

पुलिस भी मुस्तैदी से कार्य करते हुए मेन बाजार में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. समान खरीदने के लिए जा रहे लोगों को बाजार में पैदल भेजा जा रहा है. अभी तक जिला सिरमौर में कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिनमें से दो व्यक्ति पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और दो पॉजिटिव मरीजों को सिविल अस्पताल सराहं शिफ्ट कर दिया गया है.

पढ़ेंः हिमाचल को बचाना है: ठियोग पुलिस ने नष्ट की अफीम की खेती, महिला से चिट्टे की खेप बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.