पांवटा साहिब: हिमाचल में हर साल बरसात के दौरान कई लोगों की नदी नालों में डूबने से मौत हो जाती है. इसके बावजूद सरकार और प्रशासन इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाता. जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में उत्तराखंड राज्य के कुछ युवक यमुना नदी में डुबकियां लगाने के लिए पांवटा पहुंच रहे हैं.
बता दें कि पांवटा साहिब के यमुना घाट पर शनिवार को करीब छह से सात युवक यमुना नदी में छलांग लगाते हुए नजर आए. हैरानी की बात तो यह है कि स्थानीय प्रशासन को इस बात की सारी जानकारी होने के बावजूद वह युवकों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं गई.
गौरतलब है कि हिमाचल में मानसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में यमुना नदी के जलस्तर में दो से तीन फीट तक पानी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके बावजूद भी प्रशासन किसी अनहोनी का इंतजार करता हुआ नजर आ रहा है. इन दिनों अगर युवाओं को नहाने से नहीं रोका गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो पेश आ सकता है.
पांवटा साहिब के रोटरी क्लब के समाजसेवी विशाल वालिया ने बताया कि पांवटा प्रशासन से आग्रह किया है कि यमुना घाट पर पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए. जिससे यहां पर नहाने के लिए पहुंचने वाले लोगों को पानी की गहराई के संबंध में गाइड किया जा सके.
प्रशासन की ढील से कभी भी पांवटा यमुना घाट पर हादसा हो सकता है. हालांकि पांवटा उपमंडल प्रशासन अधिकारी एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि सभी संबंधित विभागों को सख्त आदेश पारित कर दिए गए हैं कि यमुना किनारे देखरेख की जाए ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो.
ये भी पढ़ें: कुल्लू के पतलीकूहल में 4 किलो चरस के साथ युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज