पांवटा साहिब: कोरोना वायरस के कारण देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन है. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए अगले आदेश तक हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. कोरोना वायरस के कारण लगे कर्फ्यू में लोगों की सहायता के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे है. वहीं, पांवटा साहिब की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भी सिविल अस्पताल को एक एंबुलेंस दान की गई.
बता दें कि पांवटा गुरुद्वारा की ओर से पहले भी क्वारंटाइन सेंटर के लिए कमरों की व्यवस्था की गई थी, जिसमें यहां सैकड़ों लोगों को रखा गया हैं. यहां तक की तीनों टाइम भोजन की व्यवस्था भी गुरुद्वारा प्रबंधक की ओर से ही करवाई जा रही हैं.
वहीं, पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहै है. उन्होंने प्रशासन और अपनी ओर से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद किया है जो पांवटा साहिब के लोगों के लिए हर तरह की सुविधा देने में हमेशा आगे रहता है.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को संख्या 39 है और कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 23 पहुंच गई है. इसके अलावा प्रदेश में अबतक 11 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 20 अस्पताल में हैं और इनमें चार का प्रदेश के बाहर इलाज चल रहा है. इस महामारी से प्रदेश में एक शख्स की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: कोरोना संकट और विदेशों में फंसे छात्रों की घर वापसी पर क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर
ये भी पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में फंसे हिमाचलियों को सीएम का संदेश, जो जहां है.. वहीं रहे