पांवटा साहिब: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से कोई अछूता नहीं रहा. इस मुश्किल दौर में सबसे ज्यादा उन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जो अपने घर और परिवार से साल समंदर दूर जॉब कर रहे हैं. इस मुश्किल दौर में एक तरफ परिवार वालों को दूर देश में बैठे अपने बच्चों की चिंता सता रही है, तो वहीं विदेशों में रह रहे नौजावानों भी घर आने के लिए तड़प रहे हैं.
बता दें कि पांवटा साहिब के सतौन कस्बे के 24 वर्षीय सागर गुप्ता दुबई में जबकि 27 वर्षीय अमन गुप्ता ओमान में जॉब कर रहे हैं. इस वक्त दोनों ही देशों में कोरोना विकराल रूप धारण कर चुका है. ऐसे में घर वालों 24 घंटे अपने बच्चों की चिंता सता रही है.
युवाओं के परिजन घर में ही भगवान से उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं. इस बीच युवाओं के परिजनों को इस बात की खुशी है कि वहां की सरकार उनका प्राथमिकता के आधार पर उनका ध्यान रख रहे हैं.
दोनों ही युवाओं के परिजन उनसे व्हाट्सएप से वीडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत करते हैं. विदेशों में बैठे युवाओं को भी अपने परिवार की चिंता सता रही है. वह भारत में बैठे अपने परिवार से सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नहीं थम रहा अवैध शराब का धंधा, नशे के खिलाफ युवाओं ने छेड़ा अभियान