पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में एसडीएम विवेक महाजन ने नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चाएं की गईं. इस दौरान शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव भी मौजूद रहे.
नेशनल हाईवे निर्माण कार्य जोरों पर
पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे निर्माण कार्य के ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट में लिए 1350 करोड़ रुपये के चार भागों में टेंडर हुआ है. इसमें तीन कंपनियों ने निर्माण कार्यों बड़े जोरों पर शुरू कर दिया है. शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे को ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट में डालकर 1350 करोड़ रुपये जारी किए हैं.
ग्रामीणों को मिलेगा उचित मुआवजा
वहीं, पांवटा एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि बैठक में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के निर्देश दिए गए. इसके साथ साथ डंपिंग साइट को लेकर चर्चा की गई. ग्रामीणों के भूमि अधिग्रहण को लेकर उचित मुआवजा देने को कहा गया. बैठक में ट्रैफिक प्लान को लेकर भी चर्चा की गई ताकि निर्माण कार्य भी चलता रहे और लोगों को भी परेशानियां न हो.
ये भी पढे़ं- सीएम जयराम ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से 25 एनएच का काम जल्द शुरू करने का किया आग्रह