सिरमौर: पांवटा साहिब में सोमवार को अलग-अलग क्षेत्र में दो व्यक्तियों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पिछले 2 दिनों में आत्महत्या का यह तीसरा मामला है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस तीनों मामले में हर पहलुओं पर जांच कर रही है. मामले की पुष्टि डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने की है. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
पहला मामला पांवटा साहिब के कुंजा मतरालियों का है. जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से पांवटा साहिब में एक युवक दुकान पर काम करता था. वह कुंजा मतरालियों में किराए के कमरे में रह रहा था. युवक काम के बाद कमरे में गया और सो गया. दूसरे कमरे में रह रहे अन्य लोगों ने दरवाजा खटखटा कर उसे उठाने का प्रयास किया. जब वह नहीं उठा, तो युवक के आत्महत्या करने की बात सामने आई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी तक युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, दूसरा मामला पांवटा साहिब के पट्टीनत्था सिंह गांव का है. जहां एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर लिया. जानकारी के अनुसार शिवपुर पंचायत के पट्टीनत्था सिंह गांव के युवक के दो बच्चे हैं. चार साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. जिसकी वजह से वह तनाव में था. देर रात उसने घर पर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
दोनों मामलों की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि दोनों मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले बीते रविवार को नाहन के हरिपुर मोहल्ला में भी एक दवा कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक राजगढ़ का रहने वाला था. वहीं, सोमवार को पांवटा साहिब में सुसाइड के 2 और मामले आने से सनसनी फैल गई है. पुलिस मामलों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Solan Police: अर्की में फर्जी पुलिस ऑफिसर बनकर 4 लोगों ने दुकानदार से की उगाही, पुलिस ने सभी को दबोचा