पांवटा साहिब: कोरोना वायरस के कारण दुनिया के अधिकांश देशों में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में भारत के भी कई लोग विदेशों में फंसे हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के भी हजारों लोग विदेश में फंसे हैं जिन्हें अपने परिवार की चिता सता रही है. जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के भी कई युवा विदेश में फंसे हुए हैं.
पांवटा साहिब के कई युवा ऐसे हैं जो विदेशों में पढ़ाई और नौकरी कर रहे हैं. विदेशों में फंसे युवा वीडियो के जरिए अपना संदेश अपने देश पहुंचा रहे हैं. जिसमें वह अपने परिजनों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. वहीं, कुछ युवा ऐसे भी हैं जिन्हें अपने से ज्यादा अपने परिजनों की चिंता सता रही है.
पांवटा की रहने वाली मोनिका पाल अपनी मां से फोन पर घर वालों का कुशल क्षेम पूछ है. मोनिका पाल इस वक्त कनाडा में फंसी हुई हैं. इन मुश्किल हालातों में भी इस बहादुर लड़की को अपने घर वालों की चिंता सता रही है. पहाड़ी क्षेत्र की बेटी अपने मां और भाई को हौसला दे रही है कि आप घर में रह कर अपना ध्यान रखिए.
वहीं, पांवटा साहिब में रहने वाले मोनिका के भाई आशिष ने बताया कि रोजाना बहन से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत होती है. आशिष ने कहा कि उनकी बहन मोनिका ने उन्हे अश्वस्त किया है कि कनाडा की सरकार उनका पूरा ध्यान रख रही है साथ ही समय-समय पर उनके खाने और हर तरीके की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: BDO धर्मपुर की सूझबूझ से आइसोलेशन से बचा ब्लाक, ऑफिस अधिकारी को हल्का बुखार होने पर किया क्वारंटाइन