पांवटा साहिब: शनिवार को पुलिस ने यमुना और गिरी नदी पर अवैध खनन कर माफियाओं पर छापा मारा. इस दौरान पुरुवाला पुलिस ने मानपुर देवड़ा में अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर चालकों पर कार्रवाई की. पुलिस ने 10 ट्रैक्टर चालकों से 56 हजार रुपये जुर्माना वसूला.
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. पुरुवाला थाना प्रभारी विजय रघुवंशी ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, इसी के तहत 10 ट्रैक्टर चालकों से 56 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.
उन्होंने बताया कि इस इलाके में काफी लंबे समय से अवैध खनन की जानकारी मिल रही थी. इसी के आधार पर पुलिस ने यहां दबिश दी और अवैध खनन करते हुए 10 ट्रैक्टर मिले. इन्हें दोबारा खनन न करने को लेकर समझाया गया है.
अब क्योंकि मानसून सीजन में नदियां नाले उफान पर रहने वाले हैं और ऐसे में अगर कोई अवैध खनन करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी वीर बाहदुर ने बताया कि इलाके में खनन माफिया सक्रिय रहता है, ऐसे में पुलिस इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रहेगी.
ये भी पढ़ें : कफोटा से जोग तक सड़क पक्की करने का काम शुरू, 2 दर्जन गांव को मिलेगी सुविधा