पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. यही नहीं जनता को भी जागरूक किया जा रहा है. जिसके लिए पुलिस द्वारा कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं. इसी तरह पांवटा साहिब पुलिस द्वारा भी क्षेत्र में नशे का काला कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया गया.
सात दिनों तक चले इस अभियान में पांवटा पुलिस करीब 300 अवैध शराब की बोतलें पकड़ने में कामयाब रही है. सात दिनों के अंदर पुलिस ने 4 बड़ी रेड़ मारी है. शराब तस्करों को पकड़ कर गिरफ्तार किया है. डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ने जानकारी देते हुए बताया कि वह और उनकी टीम लगातार ये प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जाए.
उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब 3 राज्यों से सटा हुआ है. ऐसे में बॉर्डर एरिया होने के चलते यहां अवैध गतिविधियों के होने का खतरा भी ज्यादा रहता है. हालांकि पुलिस विभाग की टीम सजग होकर अपनी ड्यूटी दे रही है. वाहनों की चैकिंग की जाती है. इसके अलावा अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
नशातस्करों की धड़पकड़ करने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले सात दिनों में पुलिस ने 4 जगह . करीब 300 बोतल शराब की बरामद की है. यही नहीं, चिट्टा कारोबारियों, अफीम, गांजा और चरस का काला कारोबार करने वालों पर भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने पांवटा साहिब के लोगों से भी अपील की है कि पुलिस का सहयोग करें और जब भी ऐसा लगे कि कोई नशे का अवैध कारोबार कर रहा है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. इसके अलावा युवाओं को जागरूकता के साथ साथ ये समझने की जरूरत है कि नशा नाश की जड़ है.
ये भी पढ़ें: NIT हमीरपुर में दो गुटों में मारपीट का वीडियो वायरल, लोहे की रॉड और लाठियां लेकर भिड़े छात्र