पांवटा साहिब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा देश भर में सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इस दौरान पूरे देश मे पार्टी विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को पांवटा साहिब भाजपा मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में पांवटा साहिब के वार्ड नंबर एक जमनिवाला रोड पर जोर शोर से सफाई अभियान शुरू किया गया.
इस दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे साथ ही जिला महिला मोर्चा शिवानी वर्मा की टीम भी मौजूद रहीं. सफाई अभियान के साथ-साथ नालियां चोक की समस्या का समाधान भी साथ-साथ मंडल अध्यक्ष द्वारा करवाया जा रहा है. वहीं, पांवटा साहिब के भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है. उनके जन्मदिन के मौके पर हर साल बीजेपी कुछ ना कुछ नया करने का प्रयास करती है.
मंडल अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से भाजपा ने इस बार भी उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला किया है. पांवटा साहिब के वार्ड नंबर एक, चार, छह और नगर परिषद कार्यालय में सफाई अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को कुछ अंग दान करने हैं तो गरीबों को चश्मा दान किए जाएंगे. 15 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में पांवटा साहिब में कई कार्यक्रम किए जाएंगे.
जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा ने बताया कि पूरे जिले में महिला मोर्चा की टीम मोदी के जन्मदिन को सेवा के रूप में मना रही है. इस दौरान दिव्यांगों को युवा मोर्चा की टीम अंग बांटेंगे तो महिला मोर्चा की टीम फल बांटेगी. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. जिले की पांचों विधानसभा में 70 गरीब परिवारों को फल बांटे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर का विपक्ष पर निशाना, बोलेः सुर्खियों के लिए किया जा रहा वॉकआउट
ये भी पढ़ें: सबके लिए खुले हिमाचल के द्वार, जयराम कैबिनेट का फैसला