पांवटा साहिब: अवैध खनन से जुड़े लोगों के खिलाफ खनन निभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में माइनिंग विभाग की टीम ने पांवटा साहिब के सतीवाला के अंतर्गत आने वाले बेहराल क्षेत्र में ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को मौके से जब्त किया. साथ ही एक टिप्पर और दो ट्रैक्टरों का चालान भी किया. इनसे 20 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया.
माइनिंग इंस्पेक्टर मंगतराम ने बताया कि बेहराल क्षेत्र में अवैध खनन करते जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. साथ ही एक टिप्पर और दो ट्रैक्टरों के चालान भी किया गया है. माइनिंग विभाग की टीम ने जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज के दिशा निर्देश के अनुसार अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई है.
माइनिंग इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा ने बताया कि यमुना नदी के तट पर सतीवाला के बेहराल में अवैध खनन करने की शिकायतें आ रही थी. इस पर कार्रवाई की गई है. इसके चलते उन्होंने 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. अवैध खनन के खिलाफ यह कारवाई जारी रहेगी.
गौरतलब है आए दिन अवैध खनन से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. प्रशासन भी खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. इसलिए पिछले करीब सात दिन में पांवटा पुलिस ने माफियाओं से 3 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.
ये भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम का 2 दिन के लिए आएंगे पांवटा साहिब, इस प्रकार से रहेंगे कार्यक्रम