ETV Bharat / state

Illegal Mining in Paonta Sahib: पांवटा में स्टोन क्रशर पर छापेमारी, 6 ट्रैक्टर किए जब्त

पांवटा साहिब प्रशासन के सख्त रवैए से पूरे पांवटा के रेत बजरी माफियाओं में बड़ा हड़कंप मच गया है. दरअसल पुलिस फॉरेस्ट माइनिंग और पांवटा प्रशासन (Illegal Mining in Paonta Sahib) की टीम ने बुधवार को यमुना नदी के किनारे चल रहे स्टोन क्रशर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने छह ट्रैक्टरों को जब्त (Raid on stone crusher in Paonta) कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

illegal mining in paonta sahib
पांवटा साहिब में अवैध खनन
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 4:03 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा प्रशासन के सख्त रवैए से पूरे पांवटा के रेत बजरी माफियाओं में बड़ा हड़कंप मच गया है. दरअसल पुलिस फॉरेस्ट, माइनिंग और पांवटा प्रशासन (Illegal Mining in Paonta Sahib) की टीम ने बुधवार को यमुना नदी के किनारे चल रहे स्टोन क्रशर पर छापेमारी की. इस दौरान (Raid on stone crusher in Paonta) पुलिस ने छह ट्रैक्टरों को जब्त भी किया.

मौके पर मौजूद एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने (SDM Paonta) बताया कि गैरी नामक क्रशर के समीप वन विभाग की करोड़ों रुपए की संपदा को माफियाओं ने तहस-नहस कर दिया है. उन्होंने बताया कि यहां (Action of Mining department Paonta) पर सैकड़ों पेड़ को नष्ट कर रेत बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है. लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि यमुना नदी में माफियाओं ने अपना आतंक मचा रखा है, जिसके बाद पांवटा साहिब प्रशासन (Illegal Mining in Yamuna River) ने सख्त रवैया अपनाया.

ये भी पढ़ें: मंडी में सरदार वल्लभ भाई पटेल विवि बनना हिमाचल के छात्रों के लिए अभूतपूर्व सौगात: विशाल वर्मा

उन्होंने कहा कि बुधवार को प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर छह ट्रैक्टरों को जब्त किए और आगे की कार्रवाई भी जारी है. उन्होंने कहा कि मौके पर पांवटा पुलिस टीम, माइनिंग विभाग और फॉरेस्ट विभाग के (Tractor Seized near Yamuna River Paonta) अधिकारी मौजूद थे, जो आगामी कार्रवाई कर रहे हैं. खैर अब देखना यह होगा कि वन संपदा को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुके रेत बजरी माफियाओं के साथ-साथ क्रशर संचालकों (Action on sand mafia Paonta) पर कार्रवाई होती है या नहीं.

ये भी पढ़ें: फतेहपुर के लोह गांव लिंक रोड पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा प्रशासन के सख्त रवैए से पूरे पांवटा के रेत बजरी माफियाओं में बड़ा हड़कंप मच गया है. दरअसल पुलिस फॉरेस्ट, माइनिंग और पांवटा प्रशासन (Illegal Mining in Paonta Sahib) की टीम ने बुधवार को यमुना नदी के किनारे चल रहे स्टोन क्रशर पर छापेमारी की. इस दौरान (Raid on stone crusher in Paonta) पुलिस ने छह ट्रैक्टरों को जब्त भी किया.

मौके पर मौजूद एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने (SDM Paonta) बताया कि गैरी नामक क्रशर के समीप वन विभाग की करोड़ों रुपए की संपदा को माफियाओं ने तहस-नहस कर दिया है. उन्होंने बताया कि यहां (Action of Mining department Paonta) पर सैकड़ों पेड़ को नष्ट कर रेत बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है. लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि यमुना नदी में माफियाओं ने अपना आतंक मचा रखा है, जिसके बाद पांवटा साहिब प्रशासन (Illegal Mining in Yamuna River) ने सख्त रवैया अपनाया.

ये भी पढ़ें: मंडी में सरदार वल्लभ भाई पटेल विवि बनना हिमाचल के छात्रों के लिए अभूतपूर्व सौगात: विशाल वर्मा

उन्होंने कहा कि बुधवार को प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर छह ट्रैक्टरों को जब्त किए और आगे की कार्रवाई भी जारी है. उन्होंने कहा कि मौके पर पांवटा पुलिस टीम, माइनिंग विभाग और फॉरेस्ट विभाग के (Tractor Seized near Yamuna River Paonta) अधिकारी मौजूद थे, जो आगामी कार्रवाई कर रहे हैं. खैर अब देखना यह होगा कि वन संपदा को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुके रेत बजरी माफियाओं के साथ-साथ क्रशर संचालकों (Action on sand mafia Paonta) पर कार्रवाई होती है या नहीं.

ये भी पढ़ें: फतेहपुर के लोह गांव लिंक रोड पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.