नाहन: श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत चाड़ना ग्राम पंचायत के बाजार में खुल रहे शराब के ठेके के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान के नेतृत्व में शराब के ठेके को लेकर पूरे बाजार व गांव में नारेबाजी की.
पंचायत प्रधान भीम राज धीमान ने कहा कि इस ठेके के कारण आए दिन शराब से नौजवान बिगड़ रहे है. इस बाबत ग्रामीणों ने डीसी सिरमौर को भी ज्ञापन दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिना पंचायतों की एनओसी से उक्त ठेकेदार यहां ठेका खोलने जा रहा है. हैरानी की बात ये है कि ठेकेदार अचानक शराब लेकर चाड़ना चला गया और किसी के द्वार कमरा नहीं देने पर शेडनुमा कमरा बनाकर ठेका खोलने की बात कहने लगा. बता दें कि पंचायत में नशे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था, अब ग्रामीण इलाके में ठेका भी न खोलने पर अड़े हुए हैं.
गौर रहे कि 23 दिसंबर 2018 को नशाबंदी के खिलाफ चाड़ना में मीटिंग हुई थी. और तय किया गया था कि अगर कोई व्यक्ति शराब बेचता व पीता है या फिर किसी व्यक्ति को ताश खेलते हुए पकड़ा गया तो जुर्माने के साथ-साथ उसे प्रताड़ित भी किया जाएगा. ग्रामीणों की एकता के कारण ही इलाके में नशे के खिलाफ मुहिम रंग ला रही है. ग्रामीणों का कहना है कि बहुत मुश्किल से युवाओं को नशे की लत से दूर किया जा रहा है लेकिन ठेके खुलने पर फिर युवा नशे की गिरफ्त में आ सकते हैं.