नाहन: देहरादून-चंडीगढ़ वाया पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे-7 पर हुए हादसे में पंजाब के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसे में दो लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. हादसा शंभूवाला के समीप चुरमन कालोनी में पेश आया.
जानकारी के मुताबिक हाईवे पर पांवटा से पंजाब की ओर जा रही कार नाहन से पांवटा साहिब की ओर जा रही एक पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 55 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र रामजी दास निवासी रामगढिया स्टेट, मंडी गोविंदगढ़ जिला फतेहपुर, 32 वर्षीय परविंद्र सिंह पुत्र भूपेंद्र, किरणजीत पत्नी परविंद्र घायल हो गए.
![accident in paonta sahib national highway](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5944542_paunta.jpg)
घायलों को मेडिकल कालेज नाहन पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान भूपेंद्र सिंह की मौत हो गई. मृतक के बेटे परविंद्र सिंह की बाजू में फ्रैक्चर बताई जा रही है और मुंह पर भी चोटें आई हैं. वहीं, परविंद्र की पत्नी किरण को भी मामूली चोटें आई हैं. मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है.
ये भी पढे़ं : लोकसभा : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा, विपक्ष का वॉकआउट