पांवटा साहिब: नशा जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के कड़े आदेशों के बाद पांवटा सब डिवीजन के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है. गुरुवार रात माजरा थाना की टीम ने चरस तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
मिली जानकारी के अनुसार काबुल हुसैन निवासी गुलाबगढ़ पांवटा सब्जी की दुकान की आड़ में चरस बेचने का धंधा कर रहा था. माजरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 47.42 ग्राम चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि पुलिस टीम ने 47.42 ग्राम चरस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी है. वहीं, एक आरोपी पांवटा साहिब के देवी नगर में एक आरोपी से 2.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया हैं. दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: क्या है लूण लोटा...क्यों कोई झूठ बोलने की नहीं करता हिम्मत