पांवटा साहिब: पांवटा साहिब पंचायत समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने शपथ समारोह में पद व गोपनीयता की शपथ ली. बीडीसी के नव निर्वाचित अध्यक्ष हितेंद्र सिंह और उपाध्यक्ष संदीप चौहान को एसडीएम पांवटा ने गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद बैठक हुई, जिसमें विकास के कार्यों के लेकर चर्चा की गई.
पढ़ें: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में खुलेगा पुलिस सहायता कक्ष
बीडीसी सदस्यों की पहली बैठक
पांवटा साहिब के विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 मार्च को पांवटा साहिब के खंड विकास कार्यालय में बीडीसी के पहली बैठक का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम रजनीश कुमार ने की.
पांवटा साहिब के बीडीओ ने बताया कि शपथ के दौरान सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे. इसमें सभी सदस्यों के साथ मिलकर बजट पर चर्चा भी की गई. उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से नए आयामों को विकसित करने के हर पहलू पर बैठक में चर्चा की जाएगी. इस दौरान पावंटा साहिब बीडीसी के सभी सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः सर्वे रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, नशे की गिरफ्त में हिमाचल के चार जिले