पांवटा साहिब: क्षेत्र पांवटा साहिब के गिरीपार के राजपुर से तकरीबन 1 किमी दूरी पर स्थित भदवासा खाले में 12 लाख रुपए की लागत से बनी पुलिया की छत 5 महीने में उखड़ गई है. पुलिया के हालात देखकर ऐसा लगता है कि इसे बनाकर कई साल बीत गया हो, जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों व गिरीपार विकास मंच ने पीडब्ल्यूडी विभाग और उक्त ठेकेदार के प्रति खासा रोष है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने वीडियो बीच सोशल मीडिया पर वायरल की है.
निर्माण में प्रयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता पर उठ रहे प्रश्नचिन्ह
बता दें कि गिरीपार जन विकास मंच के प्रधान रणदीप पुंडीर का कहना है कि राजपुर से नघेता को जाने वाले मुख्य सड़क पर भदवासा खाले में बनी पुलिया का सरिया दिखना शुरू हो गया है. इस पुलिया का निर्माण 5 महीने पहले ही हुआ है. पुलिया के निर्माण में प्रयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिया के ऊपर सरिया साफ साफ नजर आने लगा है. पुलिया के हालात देखकर ऐसा लगता है कि इस पुलिया का निर्माण कई वर्षों पहले हुआ है.
पुलिया पर कभी भी कोई अप्रिय घटना होने का बना खतरा
ग्रामीणों का कहना है कि यहां पुलिया पर कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है. इसे जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए. विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पुलिया का करीब-करीब 12 लाख की लागत से निर्माण किया गया है. बता दें कि पुरुवाला से बनौर तक सड़क लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई के तहत आता है, जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों में लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई व उक्त ठेकेदार के प्रति भारी रोष है.
संबंधित विभाग उक्त ठेकेदार के खिलाभ उचित कार्रवाई करने की कि मांग
गिरीपार जन विकास मंच के पदाधिकारी व सदस्यों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि यदि संबंधित विभाग उक्त ठेकेदार के प्रति उचित कार्रवाई नहीं करता है तो मजबूरन हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार और संबंधित विभाग जिम्मेदार होगा.
भारी वाहनों की आवाजाही शुरू होना बना कारण
पीडब्ल्यूडी मंडल शिलाई के अधिशासी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने बताया जब पुलिया का निर्माण समाप्त हुआ था उसके दो-तीन दिन बाद ही इसके ऊपर भारी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई थी, जबकि हफ्ता 15 दिन इसको पकने देना चाहिए था, जिसके चलते ऐसा हुआ है. ठेकेदार को सूचित कर दिया गया है और एक-दो दिन में जल्द ही इसे ठीक करवा दिया जाए.
ये भी पढ़ें- देवभूमि हिमाचल प्रदेश में शुरू हो सकती है वाटर प्लेन सुविधा, केंद्र ने मांगा प्रस्ताव