नाहनः सिरमौर जिला परिषद की नवनियुक्त उपाध्यक्ष अंजना शर्मा शनिवार को शपथ ग्रहण करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं. एक ओर जहां सोशल मीडिया पर उनको लेकर तरह-तरह के कमेंटस किए जा रहे हैं, वहीं उनके पोस्टरों पर गोबर व कालिख पोतने की तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं.
अंजना शर्मा की बैसाखी की बदौलत जिला परिषद पर भाजपा का कब्जा
दरअसल शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर दोपहर बाद भाजपा ने कब्जा कर लिया. पांवटा साहिब के भंगानी वार्ड से चुनाव जीतकर आई कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य अंजना शर्मा को भाजपा ने उपाध्यक्ष का पद देकर अपने पाले में कर लिया और बीजेपी अंजना शर्मा की बैसाखी की बदौलत जिला परिषद पर कब्जा जमाने में कामयाब हुई. बस यही बात सोशल मीडिया पर यूजर्स को रास नहीं आ रही है.
अंजना शर्मा हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल, पोस्टरों पर पोती गई कालिख व गोबर
ऐसे में चुनाव के कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर नवनियुक्त उपाध्यक्ष अंजना शर्मा ट्रोल होने लगी है. अंजना शर्मा को लेकर ऐसी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनके पोस्टरों पर गोबर व कालिख पोती गई है. गुस्से से भरी कुछ ओर तस्वीरें भी अंजना शर्मा को लेकर वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया के यूजर्स उन पर सौदेबाजी तक करने के आरोप लगा रहे हैं. संभवतः पंचायतीराज चुनाव में ऐसी तस्वीरें शायद समूचे हिमाचल में पहली बार सामने आई हों. कुल मिलाकर अंजना शर्मा सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही है.
कांग्रेस के किले में सेंधमारी कर भाजपा ने किया जिला परिषद पर कब्जा
बता दें कि भाजपा ने कांग्रेस के किले में सेंधमारी कर अंजना शर्मा को उपाध्यक्ष पद की सौगात देकर अपने खेमे में शामिल कर लिया और भाजपा सिरमौर जिला परिषद पर परचम लहराने में कामयाब हुई.
ये भी पढ़ें- सिरमौर जिला परिषद पर बीजेपी ने लहराया जीत का परचम, बिंदल बोले- चुनाव में कहीं नहीं दिखी