पांवटाः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर नगर परिषद पांवटा साहिब के कर्मचारियों ने प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ ली है. नगर परिषद के अधिकारी एसएस नेगी ने कहा कि कर्मचारियों और अधिकारियों में चुनाव में भागीदारी की शपथ ली है.
एसएस नेगी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से एक दिन पहले 25 जनवरी, 1950 को हुआ था. निष्पक्षता से चुना संपन्न कराने की जिम्मेदारी 'भारत निर्वाचन आयोग' की होती है.
उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है. हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है. वहीं, गर्ल्स स्कूल की छात्रओं ने भी चुनाव में भागीदारी की शपथ ली है.