ETV Bharat / state

परमिट की आड़ में ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार - liquor permit expired

राजगढ़ में परमिट की आड़ में अवैध रूप से शराब ले जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने जांच के दौरान एक गाड़ी में अवैध तरीके से ले जाई जा रही शराब बरामद की है

nahan police
नाहन पुलिस
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 12:50 AM IST

नाहन: जिला के उपमंडल राजगढ़ में पुलिस ने परमिट की आड़ में अतिरिक्त शराब ले जाने के मामले का पर्दाफाश किया है. इतना ही नहीं आरोपियो से मिले परमिट की वैद्यता भी खत्म हो चुकी थी.

जानकारी के मुताबिक वाहन चालक ने गाड़ी में 1200 बोतल ले जाने का परमिट आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से जारी करवाया था, जबकि गाड़ी में 1584 बोलतें पाई गई. इसके साथ ही आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से जारी इस परमिट की वैद्यता 8 जून शाम आठ बजे तक की थी.

उपमंडल राजगढ़ के खालटु में तैनात यशवंतनगर चौकी की टीम ने सनौरा की तरफ से आई एक पिकअप को (एचपी-64-27*8) को जांच के लिए रोका.

पूछताछ करने पर गाड़ी के चालक ने अपना पता सतीश कुमार निवासी शिमला बताया. पिकअप में चालक के अतिरिक्त शिमला के ही दो व्यक्ति गाड़ी में सवार थे.

बता दें कि नाके पर मौजूद पुलिस टीम की ओर से पूछताछ करने पर पिकअप चालक सतीश कुमार ने बताया कि शराब ले जाने के लिए उसके पास प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग का जारी किया गया परमिट है.

पुलिस ने जांच में पाया कि परमिट में 1200 बोतल देसी शराब ले जाने की अनुमति है. इसके साथ ही परमिट की वैधता सोमवार रात 8 बजे तक की थी.

परमिट की वैधता समाप्त होने पर पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस टीम ने पाया कि गाडी में 1200 की जगह कुल 1584 बोतलें शराब की रखी गई हैं. इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी सिरमौर ने मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें: फल कारोबारियों को ग्राहकों का इंतजार, कूड़ेदान में जा रहे रसीले आम

नाहन: जिला के उपमंडल राजगढ़ में पुलिस ने परमिट की आड़ में अतिरिक्त शराब ले जाने के मामले का पर्दाफाश किया है. इतना ही नहीं आरोपियो से मिले परमिट की वैद्यता भी खत्म हो चुकी थी.

जानकारी के मुताबिक वाहन चालक ने गाड़ी में 1200 बोतल ले जाने का परमिट आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से जारी करवाया था, जबकि गाड़ी में 1584 बोलतें पाई गई. इसके साथ ही आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से जारी इस परमिट की वैद्यता 8 जून शाम आठ बजे तक की थी.

उपमंडल राजगढ़ के खालटु में तैनात यशवंतनगर चौकी की टीम ने सनौरा की तरफ से आई एक पिकअप को (एचपी-64-27*8) को जांच के लिए रोका.

पूछताछ करने पर गाड़ी के चालक ने अपना पता सतीश कुमार निवासी शिमला बताया. पिकअप में चालक के अतिरिक्त शिमला के ही दो व्यक्ति गाड़ी में सवार थे.

बता दें कि नाके पर मौजूद पुलिस टीम की ओर से पूछताछ करने पर पिकअप चालक सतीश कुमार ने बताया कि शराब ले जाने के लिए उसके पास प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग का जारी किया गया परमिट है.

पुलिस ने जांच में पाया कि परमिट में 1200 बोतल देसी शराब ले जाने की अनुमति है. इसके साथ ही परमिट की वैधता सोमवार रात 8 बजे तक की थी.

परमिट की वैधता समाप्त होने पर पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस टीम ने पाया कि गाडी में 1200 की जगह कुल 1584 बोतलें शराब की रखी गई हैं. इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी सिरमौर ने मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें: फल कारोबारियों को ग्राहकों का इंतजार, कूड़ेदान में जा रहे रसीले आम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.