नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में हाल ही में दो भाइयों की आत्महत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कुछ सुराग हाथ लगने के बाद पुलिस ने एक मृतक भाई की पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार देर शाम मृतक मनोज की पत्नी की गिरफ्तारी की. बुधवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है.
बता दें कि कुछ ही दिन पहले शहर के वाल्मीकि नगर में दो सगे भाइयों ने जहर निगल कर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने कच्चा टैंक पुलिस चौकी के बाहर अपना रोष भी जाहिर किया था. पुलिस ने इस मामले में एक धारा जोड़कर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था. तब से पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. मंगलवार को ही पुलिस ने बिजली बोर्ड में कार्यरत मृतक मनोज की पत्नी को अहम दस्तावेज व सुराग मिलने के बाद गिरफ्तार किया है.
सूत्रों का कहना है कि पत्नी से परेशान होकर उसके पति को आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाना पड़ा. इस दिशा में पुलिस इस जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. इस मामले में एक मृतक की पत्नी की गिरफ्तारी की है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश की मंडियों में अर्ली वैरायटी सेब की दस्तक, कोरोना काल में 1600 रुपये पेटी बिका