नाहन: नशे के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस महिम चला रही है. लॉकडाउन के बीच नशा तस्करों पर काफी हद तक लगाम लगी थी लेकिन अनलॉक-1 और अनलॉक-2 में नशा तस्कर एक बार फिर से सक्रिय होने लगे हैं. हालांकि पुलिस भी नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी कड़ी में नाहन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
नाहन पुलिस ने 21 किलो 245 ग्राम चूरापोस्त (भुक्की) के साथ 2 व्यक्तियों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने यह कार्रवाई बोहलियों क्षेत्र में एक ढाबे पर छापामारी कर अमल में लाई.
बोहलियों क्षेत्र में नाहन पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पाल ढाबा में मालिक अपने नौकरों के साथ मिलकर चूरा पोस्त बेचने का अवैध धंधा करता है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संबंधित ढाबे की तलाशी ली. इस दौरान ढाबा मालिक मौके पर मौजूद नहीं था. केवल 2 नौकर ही ढाबे पर हाजिर पाए गए.
तलाशी के दौरान मौके से 21 किलो 245 ग्राम चूरापोस्त बरामद की गई. पुलिस ने ढाबे पर नौकरी कर रहे दो युवाओं मुकेश शुक्ला निवासी नारायणगढ़ हरियाणा व अनिल जुयाल निवासी चंडीगढ़ मोहल्ला देहरादून उत्तराखंड को चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार लोगों के अलावा ढाबा मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का करें पालन, सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल: आरडी धीमान