पांवटा साहिब: हर साल की तरह पांवटा साहिब शहर में युवाओं ने साहिबजादा अजीत सिंह (गुरुगोविंद सिंह के सबसे बड़े बेटे) के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. ये नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री भगानी साहिब से पांच प्यारो की अगुवाई में शुरू हुआ.
नगर कीर्तन गुरुद्वारा तीरगड़ी साहिब, सिंगपुरा, खोहडावाला से होता हुआ ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब पहुंचा. नगर कीर्तन के दौरान हजारों की तादाद में यात्री पैदल चल कर भगानी से पांवटा साहिब पहुंचे. गौरतलब है कि 17वीं शताब्दी में गुरु गोबिंद सिंह जी ने पांवटा साहिब में अपने जीवन का पहला धर्मयुद्ध भंगाणी में लड़ा और जीत प्राप्त की थी.
इसी दौरान गुरु गोबिंद सिंह को भंगाणी में ही अपने पहले पुत्र के जन्म की सूचना मिली, जिससे खुश होकर उन्होंने अपने पुत्र का नाम अजीत रखा. इस खुशी में सिख फौज व संगत हर्षोल्लास के साथ गुरबाणी गायन करती हुई पांवटा साहिब पहुंची थी.
गुरुद्वारा प्रबंधक हरजिंदर सिंह ने बताया कि भगानी साहिब सुंदर पालकी व नगर कीर्तन पांवटा साहिब गुरुद्वारा पहुंचा, जहां पर पालकी का भव्य रुप से स्वागत किया गया. इस आयोजन में हजारों की तादाद में संगत मौजूद रहे. महिलाएं व छोटे बच्चों ने भी नगर कीर्तन में भाग लिया.
ये भी पढ़ें: रिटायर्ड मेजर के वायरल वीडियो मामले में आया नया मोड़, पत्नी ने किए ये खुलासे