नाहन: जिला सिरमौर के नाहन में पति की प्रताड़ना से परेशान मुस्लिम महिला के मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 498ए, 494, 341 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. पीड़ित महिला ने पति पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार पीड़िता महिला ने अपने पति पर बिना तलाक दिए तीन शादियां करने का आरोप लगाया था. इसका महिला ने सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल किया था. गौरतलब है कि महिला ने स्थानीय महिला मुस्लिम मंच के साथ मिलकर एसपी सिरमौर से भी मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई थी.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला ने अपने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाए है. वहीं पुलिस लगाए गए आरोपों को लेकर जांच में जुट गई है.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया में महिला की वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा था. मामले को ट्रिपल तलाक से जोड़कर भी देखा जा रहा था, लेकिन हाल फिलहाल पुलिस ने ट्रिपल तलाक का मामला दर्ज नहीं किया है. पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 498ए, 494, 341 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: त्रिदेव सम्मेलन के जरिये पच्छाद में उपचुनाव का बिगुल बजाएगी BJP, ये दिग्गज रहेंगे मौजूद