नाहन: कोरोना काल में न केवल सामाजिक संस्थाएं बल्कि हर धर्म और समाज के लोग जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में नाहन में मुस्लिम नवयुवक सोसायटी ने भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं हैं.
कोरोना काल की शुरूआत से ही मुस्लिम नवयुवक सोसायटी नाहन लगातार लोगों की सेवा कर रही है. गुरूवार को भी स्थानीय लखदाता पीर दरगाह पर मुस्लिम सोसायटी के सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों को राशन सहित अन्य जरूरत का सामान वितरित किया.
लोगों की मदद से वितरित किया जा रहा राशन
मुस्लिम नवयुवक सोसायटी के अध्यक्ष बॉबी अहमद ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को हर 2 महीने बाद राशन वितरित किया जा रहा है. यह राशन साधन संपन्न लोगों की मदद से ही विरित किया जा रहा है. नाहन में कई परिवार ऐसे हैं, जो बेहद निर्धन हैं. इन निर्धन परिवारों की मदद करने की कोशिश की जाती है. इसी के तहत आज भी 20 जरूरत परिवारों की मदद की गई है.
हरसंभव सहायता करने का प्रयास
सोसायटी के सदस्य हाशिम कुरैशी ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहता है कि नाहन के जरूरतमंद परिवारों की हरसंभव सहायता की जाए. राशन के अलावा अन्य जरूरतों को भी पूरा करने का प्रयास किया जाता है. कुल मिलाकर कोरोना काल में जहां सरकार, प्रशासन जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं, तो वहीं सामाजिक संस्थाएं भी समाज के प्रति अपना दायित्व निभा रही है.
रोटरी क्लब ने नगर परिषद पांवटा साहिब के सफाई कर्मचारियों को वितरित किए दूध के पैकेट और मास्क