नाहन: सिरमौर जिले में 60 से 65 वर्षीय व्यक्ति की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक नेपाली मूल का निवासी है, जिसका नाम भीम बहादुर है. हत्या की यह सनसनीखेज घटना संगड़ाह उपमंडल की नौहराधार पुलिस चौकी के तहत चाड़ना क्षेत्र में सामने आई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन भेज दिया है. आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर किया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
जिला सिरमौर में महज पिछले 20 दिनों के भीतर ही यह चौथी हत्या है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 1 बजे इस विजेंद्र कुमार निवासी चाड़ना ने इस मामले में पुलिस चौकी नौहराधार को सूचना दी कि नेपाली मूल का 60 से 65 वर्षीय व्यक्ति भीम बहादुर क्षेत्र में अमर सिंह नेगी के पुराने छप्पर वाले मकान में पिछले 15 से 20 दिनों से रह रहा हैं. भीम बहादुर सुबह जल्दी उठ जाता था, लेकिन रविवार सुबह 9 बजे तक जब उसने अपना दरवाजा नहीं खोला, तो किसी अप्रिय घटना का शक विजेंद्र ने पुलिस को जाहिर किया. (murder in Sirmaur)
सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने ग्रामीणों की मौजूदगी में दरवाजा खोला, तो देखा कि भीम बहादुर डबल बेड से नीचे मृत अवस्था में गिरा हुआ है. उसके सिर, माथे व बाजू पर खून से लतपथ चोटें थी. साथ ही पेट व छाती पर नील निशान थे. ऐसे में भीम बहादुर का शव पुलिस को संदेहजनक परिस्थिति में मिला. पुलिस ने मामले की संजीदगी को देखते हुए रविवार शाम आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एफएसएल व डाग स्क्वायड को घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के इरादे से बुलाया जा रहा है. क्राइम ऑफ सीन को फिलहाल पुलिस ने सील कर दिया है.
मामले की पुष्टि संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं रविवार शाम घटनास्थल का मुआयना किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. जिस तरह से संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है, उससे यह हत्या का मामला लगता है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि पिछले 20 दिनों में जिला में 4 लोगों की हत्या कर दी गई. 20 अक्तूबर की रात्रि को पच्छाद के चमेंजी में महिला व उसके 9 वर्षीय बेटे को दराट से बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया गया. इस मामले में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 10 दिनों में इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं, इसके बाद कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत भी एक ठेकेदार की उसी के साथ काम करने वाले मजदूर ने हत्या कर दी. इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब रविवार को नौहराधार में नेपाली मूल के व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बागी नेता पर चुनाव से हटने का दबाव बना रहे पीएम, ईसी का रुख करेंगे : कांग्रेस