ETV Bharat / state

4 राज्यों में चल रहा है 28वां खान सुरक्षा सप्ताह, सिरमौर की खदानों का भी किया गया निरीक्षण - खान सुरक्षा महानिदेशालय गाजियाबाद

देश भर के चार राज्य उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल की 90 खानों का सुरक्षा की दृष्टि से 28वां खान सुरक्षा सप्ताह के तहत निरीक्षण किया गया. 22 दिसंबर को हरियाणा के नारनोल में पुरस्कार पारितोषिक वितरण समरोह मनाया जाएगा.

mine inspection in sirmour
सिरमौर की खदानों का भी किया गया निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 6:41 PM IST

पावंटा साहिबः खान सुरक्षा महानिदेशालय गाजियाबाद के तत्वावधान में 28वां खान सुरक्षा सप्ताह के तहत सिरमौर में गिरिपार के कमरऊ क्षेत्र की बल्दवा खान का रविवार को निरीक्षण किया गया. यह खान सुरक्षा सप्ताह14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक मनाया जाएगा.

इस सुरक्षा सप्ताह के तहत सुबह शाम खदान में कड़ी मेहनत करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के लिए नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही सभी मजदूरों को सुरक्षा के बारे में जागरूक भी किया गया. निरीक्षण दल में मौजूद राजेन्द्र पाठक ने कामगार मजदूरों को सुरक्षा के बारे में बताया.

वीडियो रिपोर्ट.

खान प्रबंधक अशोक छाबड़ा ने बताया की ये 28वां खान सुरक्षा सप्ताह है. 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक मनाया जाएगा. 22 दिसंबर को हरयाणा के नारनोल में पुरस्कार पारितोषिक वितरण समरोह का आयोजन किया जाएगा.
पारितोषिक वितरण समरोह में सुरक्षा की दृष्टि से अव्वल आने वाली खानों को पुरस्कृत किया जाएगा. इस दौरान उत्तराखंड, हरयाणा, राजस्थान और हिमाचल की 90 खानों का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया गया है.

इसी खान सुरक्षा सप्ताह सिरमौर की अर्धमशिनीकृत खानों का निरीक्षण किया जा रहा है और अन्य टीमें उच्च मशीनीकृत व रेत ओर सिलिका की खानों का निरीक्षण कर रही है.खान सुरक्षा महानिदेशालय का खान पर होने वाले हादसों को शून्य तक ले जाना ही असली लक्ष्य है. जब से खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, खानों में होने वाले हादसों की भारी कमी आई है.

खान प्रबन्धक जय सिंह ठाकुर ने बताया कि मजदूरों के हित के लिए यह निरीक्षण किया जाता है. जिससे माइनों में काम करते समय मजदूर सही ढंग से काम कर सके. इस दौरान निरीक्षण कमेटी में अल्ट्राटेक सीमेंट के राजेन्द्र पाठक, वालिया ग्रुप के डीके सिन्हा और अल्मोड़ा मैग्नेसाइट खान के मकेनिकल इंजीनियर ललित कुमार मौजूद रहे.

इसके अलावा केके आनंद के हयोना खान और जालम सिंह फौजी की बड़वास माइन का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से खनन कार्य का निरीक्षण किया गया.

पावंटा साहिबः खान सुरक्षा महानिदेशालय गाजियाबाद के तत्वावधान में 28वां खान सुरक्षा सप्ताह के तहत सिरमौर में गिरिपार के कमरऊ क्षेत्र की बल्दवा खान का रविवार को निरीक्षण किया गया. यह खान सुरक्षा सप्ताह14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक मनाया जाएगा.

इस सुरक्षा सप्ताह के तहत सुबह शाम खदान में कड़ी मेहनत करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के लिए नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही सभी मजदूरों को सुरक्षा के बारे में जागरूक भी किया गया. निरीक्षण दल में मौजूद राजेन्द्र पाठक ने कामगार मजदूरों को सुरक्षा के बारे में बताया.

वीडियो रिपोर्ट.

खान प्रबंधक अशोक छाबड़ा ने बताया की ये 28वां खान सुरक्षा सप्ताह है. 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक मनाया जाएगा. 22 दिसंबर को हरयाणा के नारनोल में पुरस्कार पारितोषिक वितरण समरोह का आयोजन किया जाएगा.
पारितोषिक वितरण समरोह में सुरक्षा की दृष्टि से अव्वल आने वाली खानों को पुरस्कृत किया जाएगा. इस दौरान उत्तराखंड, हरयाणा, राजस्थान और हिमाचल की 90 खानों का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया गया है.

इसी खान सुरक्षा सप्ताह सिरमौर की अर्धमशिनीकृत खानों का निरीक्षण किया जा रहा है और अन्य टीमें उच्च मशीनीकृत व रेत ओर सिलिका की खानों का निरीक्षण कर रही है.खान सुरक्षा महानिदेशालय का खान पर होने वाले हादसों को शून्य तक ले जाना ही असली लक्ष्य है. जब से खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, खानों में होने वाले हादसों की भारी कमी आई है.

खान प्रबन्धक जय सिंह ठाकुर ने बताया कि मजदूरों के हित के लिए यह निरीक्षण किया जाता है. जिससे माइनों में काम करते समय मजदूर सही ढंग से काम कर सके. इस दौरान निरीक्षण कमेटी में अल्ट्राटेक सीमेंट के राजेन्द्र पाठक, वालिया ग्रुप के डीके सिन्हा और अल्मोड़ा मैग्नेसाइट खान के मकेनिकल इंजीनियर ललित कुमार मौजूद रहे.

इसके अलावा केके आनंद के हयोना खान और जालम सिंह फौजी की बड़वास माइन का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से खनन कार्य का निरीक्षण किया गया.

Intro:चार राज्यों में चल रहे 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक खनन सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा निरीक्षण वह मजदूरों को जागरूकता
उत्तराखंड,हरयाणा, राजस्थान ओर हिमाचल की 90 खानों का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षणBody:
खान सुरक्षा महानिदेशालय गैज़ियाबाद के तत्वाधान में 28वां मद खान सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला सिरमोर के गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ क्षेत्र के अंतर्गत बल्दवा खान का निरीक्षण रविवार को किया गया। इस दौरान निरीक्षण कमेटी में अल्ट्राटेक सीमेंट के राजेन्द्र पाठक, वालिया ग्रुप के डीके सिन्हा और अल्मोड़ा मैग्नेसाइट खान के मकेनिकल इंजीनियर ललित कुमार मौजूद रहे। इसके अलावा केके आनंद के हयोना खान और जालम सिंह फौजी की बड़वास माइन का निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से खनन कार्य का निरीक्षण किया गया।

उद्देश्य क्या है इन निरीक्षण करने का

सुबह शाम मायने में कड़ी मेहनत कर रहे मजदूरों को सुरक्षा के बारे में नई नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारियां दी जाती है ताकि सही ढंग से कार्य किया जाए आज काम करते समय किसी को चोट या कोई हादसा ना हो सके इस प्रकार की कई जानकारियां दी जाती है इसके अलावा सभी मजदूरों को सुरक्षा के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है
निरीक्षण दल में आये राजेन्द्र पाठक ने कामगार मजदूरों को सुरक्षा के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि काम क्षेत्र ने जाने से पहले कार्य क्षेत्र ,सुरक्षा समान का पहले ठीक से निरीक्षण करें।
खान प्रबन्धक अशोक छाबड़ा ने बताया की ये 28वां खान सुरक्षा सप्ताह है। 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक मनाया जाएगा। 22 नवम्बर को हरयाणा के नारनोल में पुरस्कार पारितोषिक वितरण समरोह मनाया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से अव्वल आने वाली खानों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान उत्तराखंड,हरयाणा, राजस्थान ओर हिमाचल की 90 खानों का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिरमौर की अर्धमशिनीकृत खानों का निरीक्षण किया जा रहा है। जबकि अन्य टीमें उच्च मशीनीकृत ओर रेत ओर सिलिका की खानों का निरीक्षण कर रही है।खान सुरक्षा महानिदेशालय का खान पर होने वाले हादसों को शून्य करना लक्ष्य है। जब से खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, खानों में होने वाले हादसों की भारी कमी आई है।Conclusion:अशोक छाबड़ा खान प्रबन्धक जय सिंह ठाकुर ने बताया कि मजदूरों के हित के लिए यह निरीक्षण किया जाता है ताकि माइनों में काम करते समय मजदूर सही ढंग से काम कर सके वह माइनो कि मैं सफाई भी नजर आती रहे धूल मिट्टी ना ज्यादा उड़ने दे ताकि वातावरण यहां का साफ सुथरा बना रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.