नाहन: नगर परिषद नाहन की बैठक टाउन हॉल में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्षा रेखा तोमर ने की. बैठक में नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर सहित सभी पार्षद व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
दरअसल, इस बैठक में शहर में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर समीक्षा की गई. साथ ही कई महत्वपूर्ण विषय पर प्रस्ताव भी पारित किए गए. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि बैठक में शहर में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि माल रोड के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है, जिसके तहत रेन शेल्टर, पार्क, आधुनिक सुविधाओं से लैस टॉयलेट इत्यादि का निर्माण करवाया जा रहा है. उन्होंने ने बताया कि ऐतिहासिक चौगान में भी एक्यूप्रेशर ट्रैक व सेल्फी प्वाइंट का निर्माण करवाया गया है.
कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि शहर को अब डस्टबिन फ्री बनाया जा चुका है, लेकिन कुछ लोग अब भी खुले में कचरा फेंक रहे हैं. ऐसे लोगों से उन्होंने अपील की कि वह अपने घरों का कचरा नगर परिषद कर्मचारियों को ही सौंपे. इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
नगर परिषद प्रशासन के अनुसार मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना के तहत भी बहुत से लोगों को रोजगार मुहैया करवाया गया है और जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं. शहर के विकास के लिए नगर परिषद प्रयासरत है.
ये भी पढें: अन्नदाता की आय होगी दोगुनी! सिरमौर में किसानों को बांटे गए 6100 बांस के पौधे