नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत जोहड़ो इलाके में एक विवाहिता की शव बंद कमरे में फंदे से झूलता पाया गया है. विवाहिता की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है. शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय पुनीता अपने पति के साथ कालाअंब में एक किराए के कमरे में रह रही थी. जहां उसका पति एक सरिया उद्योग में कार्यरत है. दोनों दंपति मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस को बताया गया कि किन्हीं कारणों के चलते विवाहिता ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- शिमला के कुपवी में भीषण सड़क हादसा, मौके पर 2 लोगों की मौत 14 की हालत गंभीर
कालाअंब थाना के एसएचओ जितेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है और आत्महत्या के कारणों की जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लिहाजा मौत के कारणों का सही खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा.