ETV Bharat / state

भूखे परिवार के लिए मसीहा बन कर उतरा ये युवक, 21 दिनों का राशन करवाया मुहैया - कोरोना वायरस

पांवटा साहिब में एक युवक ने गरीब परिवार की सहायता कर एक मिसाल पेश की है. एक युवक ने गरीब परिवार को 21 दिनों का राशन मुहैया करवाया है. जो वाकई एक सराहनीय कदम है.

man provided ration to poor family in Shillai
भूखे परिवार के लिए मसीहा बन कर उतरा ये युवक
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 1:39 PM IST

पांवटा साहिब : प्रदेश सरकार की तरफ से कर्फ्यू में मिली छूट के बाद शहर के लोग राशन खरीदने बाजार में पहुंच रहे हैं, लेकिन जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र शिलाई के एक गरीब परिवार को राशन ना मिलने की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन गांव के ही एक युवक ने गरीब परिवार को 21 दिनों का राशन मुहैया करवाया.

बताया जा रहा है कि शिलाई के जरवा गांव में रहने वाले इस परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. रुमा देवी अपनी चार बेटियों के साथ बीते तीन दिनों से बिना राशन के घर में बैठने को मजबूर है. वहीं, उनके पति किसी दूसरे जिले में मजदूरी कर रहे हैं. ऐसे में इस गरीब परिवार के लिए शिमला लोकसभा युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर टिंकू जिंटा मसीहा बन कर पहुंचे.

गौर रहे कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रदेश के हर इंसान को राजनीति से ऊपर उठ कर गरीब और जरूरतमंद की सहायता करनी चाहिए. वहीं, शिलाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षत्रों में इस मुसीबत की घड़ी में बेसहारों की मदद करने में आगे आए.

ये भी पढ़ें: पर्यटन नगरी मनाली के होटलों में फंसे सैकड़ों टूरिस्ट, प्रशासन तैयार कर रहा लिस्ट

पांवटा साहिब : प्रदेश सरकार की तरफ से कर्फ्यू में मिली छूट के बाद शहर के लोग राशन खरीदने बाजार में पहुंच रहे हैं, लेकिन जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र शिलाई के एक गरीब परिवार को राशन ना मिलने की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन गांव के ही एक युवक ने गरीब परिवार को 21 दिनों का राशन मुहैया करवाया.

बताया जा रहा है कि शिलाई के जरवा गांव में रहने वाले इस परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. रुमा देवी अपनी चार बेटियों के साथ बीते तीन दिनों से बिना राशन के घर में बैठने को मजबूर है. वहीं, उनके पति किसी दूसरे जिले में मजदूरी कर रहे हैं. ऐसे में इस गरीब परिवार के लिए शिमला लोकसभा युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर टिंकू जिंटा मसीहा बन कर पहुंचे.

गौर रहे कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रदेश के हर इंसान को राजनीति से ऊपर उठ कर गरीब और जरूरतमंद की सहायता करनी चाहिए. वहीं, शिलाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षत्रों में इस मुसीबत की घड़ी में बेसहारों की मदद करने में आगे आए.

ये भी पढ़ें: पर्यटन नगरी मनाली के होटलों में फंसे सैकड़ों टूरिस्ट, प्रशासन तैयार कर रहा लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.