ETV Bharat / state

सिरमौर में कार से नशीले कैप्सूल्स के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, जांच शुरू - सिरमौर में नशीले कैप्सूल्स बरामद

हिमाचल प्रदेश में लगातार नशे के खिलाफ पुलिस अभियान चलाए हुए है. अभियान के तहत रोजाना पुलिस द्वारा नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है. ताजा मामले में जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब से पुलिस ने नशीले कैप्सूल्स के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

सिरमौर में कार से नशीले कैप्सूल्स के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार.
सिरमौर में कार से नशीले कैप्सूल्स के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार.
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 8:37 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश से नशे के काले बाजार को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रदेश पुलिस लगातार प्रयासरत है और नशेड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए हुए है. हिमाचल पुलिस रोजाना नशा तस्करों और नशेड़ियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही है. ताजा मामले में पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस टीम ने नशीले कैप्सूल्स सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह सफलता कार की तलाशी के दौरान मिली.

पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक माजरा थाना के हेड कांस्टेबल मोहिंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल गौरव, महिला कांस्टेबल निशा की टीम ने माजरा चुरक माजरी सड़क पर नाका लगाए हुए थे. इसी दौरान उन्हें कहीं से गुप्त सूचना मिली कि राजेश कुमार जो गांव मेलियों तहसील पांवटा साहिब का निवासी है, वह नशीले कैप्सूल बेचने का धंधा करता है और वह माजरा से अपने घर की तरफ कार से आ रहा है. इसी दौरान पुलिस द्वारा चुरक माजरी की तरफ से आ रही कार नंबर एचपी 17डी-7772 को तलाशी के लिए रोका गया.

तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी 43 वर्षीय राजेश कुमार की कार से कुल 170 कैप्सूल बरामद हुए. आरोपी पुलिस के समक्ष कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया. लिहाजा पुलिस ने इन नशीले कैप्सूल्स को अपने कब्जे में ले लिया. मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ माजरा पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. मामले में फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से इन कैप्सूल को लाया था और इन्हें कहां बेचने जा रहा था.

ये भी पढ़ें: चंबा में नशे के चंगुल में फंसे लोगों की पहचान करेगा विभाग, नशा मुक्त घोषित पंचायतों को मिलेंगे 5 लाख

नाहन: हिमाचल प्रदेश से नशे के काले बाजार को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रदेश पुलिस लगातार प्रयासरत है और नशेड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए हुए है. हिमाचल पुलिस रोजाना नशा तस्करों और नशेड़ियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही है. ताजा मामले में पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस टीम ने नशीले कैप्सूल्स सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह सफलता कार की तलाशी के दौरान मिली.

पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक माजरा थाना के हेड कांस्टेबल मोहिंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल गौरव, महिला कांस्टेबल निशा की टीम ने माजरा चुरक माजरी सड़क पर नाका लगाए हुए थे. इसी दौरान उन्हें कहीं से गुप्त सूचना मिली कि राजेश कुमार जो गांव मेलियों तहसील पांवटा साहिब का निवासी है, वह नशीले कैप्सूल बेचने का धंधा करता है और वह माजरा से अपने घर की तरफ कार से आ रहा है. इसी दौरान पुलिस द्वारा चुरक माजरी की तरफ से आ रही कार नंबर एचपी 17डी-7772 को तलाशी के लिए रोका गया.

तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी 43 वर्षीय राजेश कुमार की कार से कुल 170 कैप्सूल बरामद हुए. आरोपी पुलिस के समक्ष कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया. लिहाजा पुलिस ने इन नशीले कैप्सूल्स को अपने कब्जे में ले लिया. मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ माजरा पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. मामले में फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से इन कैप्सूल को लाया था और इन्हें कहां बेचने जा रहा था.

ये भी पढ़ें: चंबा में नशे के चंगुल में फंसे लोगों की पहचान करेगा विभाग, नशा मुक्त घोषित पंचायतों को मिलेंगे 5 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.