ETV Bharat / state

सैन्य क्षेत्र की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने डीसी से की मुलाकात, रखी ये मांग - विधायक डा. राजीव बिंदल

जिला मुख्यालय नाहन में सेना व स्थानीय लोगों के बीच यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है. हर सरकार में यहां के लोग पेश आने वाली समस्याओं को उठाते आए हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन डीसी सिरमौर के माध्यम से सरकार को सौंपा और जल्द इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है.

Local people met DC for problems in military area nahan
डीसी से मिले लोग
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 5:27 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में सैन्य क्षेत्र में आम जनता को पेश आ रही समस्याओं को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने डीसी डॉ. आरके परूथी से मुलाकात की. इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन डीसी सिरमौर के माध्यम से सरकार को सौंपा और जल्द इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है.

लंबे समय से चली आ रही समस्या

दरअसल जिला मुख्यालय नाहन में सेना व स्थानीय लोगों के बीच यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है. हर सरकार में यहां के लोग पेश आने वाली समस्याओं को उठाते आए हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. लिहाजा एक बार फिर अपनी गुहार लेकर स्थानीय लोग जिला प्रशासन के पास पहुंचे हैं.

वीडियो.

छोटे बड़े निर्माण के लिए कई जगहों से लेनी पड़ती है परमिशन

मीडिया से बात करते हुए सैन्य क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहां कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. किसी भी छोटे बड़े निर्माण के लिए पहले सेना से परमिशन लेनी पड़ती थी. मगर अब तहसीलदार, उपायुक्त कार्यालय व सेना इन सभी स्थानों से अनुमति लेनी पड़ती है. लोगों ने यह भी बताया कि सड़क सुविधा न होने के चलते उन्हें बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है. खासकर बरसात के समय में समस्या गंभीर हो जाती है.

विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में भी उठा मुद्दा

बता दें कि हाल ही में विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भी सैन्य क्षेत्र का यह मुद्दा जयराम सरकार के समक्ष रखा था और जल्द इस दिशा में उचित कार्रवाई करने की मांग की थी. अब देखना यह होगा कि जयराम सरकार यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान कर पाती है या नहीं. इतना जरूर है कि हर मंच पर सैन्य क्षेत्र में रह रहे लोग अपनी इस अहम मांग को उठाते आ रहे हैं.

पढ़ें: Attention! हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की 9वीं और 11वीं कक्षा की डेट शीट

नाहनः सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में सैन्य क्षेत्र में आम जनता को पेश आ रही समस्याओं को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने डीसी डॉ. आरके परूथी से मुलाकात की. इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन डीसी सिरमौर के माध्यम से सरकार को सौंपा और जल्द इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है.

लंबे समय से चली आ रही समस्या

दरअसल जिला मुख्यालय नाहन में सेना व स्थानीय लोगों के बीच यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है. हर सरकार में यहां के लोग पेश आने वाली समस्याओं को उठाते आए हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. लिहाजा एक बार फिर अपनी गुहार लेकर स्थानीय लोग जिला प्रशासन के पास पहुंचे हैं.

वीडियो.

छोटे बड़े निर्माण के लिए कई जगहों से लेनी पड़ती है परमिशन

मीडिया से बात करते हुए सैन्य क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहां कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. किसी भी छोटे बड़े निर्माण के लिए पहले सेना से परमिशन लेनी पड़ती थी. मगर अब तहसीलदार, उपायुक्त कार्यालय व सेना इन सभी स्थानों से अनुमति लेनी पड़ती है. लोगों ने यह भी बताया कि सड़क सुविधा न होने के चलते उन्हें बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है. खासकर बरसात के समय में समस्या गंभीर हो जाती है.

विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में भी उठा मुद्दा

बता दें कि हाल ही में विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भी सैन्य क्षेत्र का यह मुद्दा जयराम सरकार के समक्ष रखा था और जल्द इस दिशा में उचित कार्रवाई करने की मांग की थी. अब देखना यह होगा कि जयराम सरकार यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान कर पाती है या नहीं. इतना जरूर है कि हर मंच पर सैन्य क्षेत्र में रह रहे लोग अपनी इस अहम मांग को उठाते आ रहे हैं.

पढ़ें: Attention! हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की 9वीं और 11वीं कक्षा की डेट शीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.