ETV Bharat / state

Exclusive: सिरमौर में कर्फ्यू ने मशरूम उत्पादकों की बढ़ाई चिंता, लाखों का मशरूम लगा सड़ने

प्रदेश में लगा कर्फ्यू किसानों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. इन दिनों क्विंटलों के हिसाब से मशरूम तैयार है, लेकिन कर्फ्यू के कारण वाहन न चलने और स्थानीय मंडी में बोली न लगने से मशरूम उत्पादकों की मशरूम सड़ना शुरू हो गई है.

Lakhs of mushrooms rot due to curfew
सिरमौर में कर्फ्यू ने मशरूम उत्पादकों की बढ़ाई चिंता
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 9:28 AM IST

नाहन: कोरोना वायरस के खौफ से लगा कर्फ्यू अब जिला सिरमौर के मशरूम उत्पादकों पर भारी पड़ने लगा है. जिला में इन दिनों क्विंटलों के हिसाब से मशरूम तैयार है, लेकिन कर्फ्यू के कारण वाहन न चलने और स्थानीय मंडी में बोली न लगने से मशरूम उत्पादकों की मशरूम सड़ना शुरू हो गई है. ऐसे में मशरूम उत्पादकों की चिंता बढ़ने लगी है और वह जिला प्रशासन की तरफ सहायता की नजरों से देख रहे हैं.

बता दें कि शिलाई उपमंडल के तहत कफोटा के समीप शरली मानपुर पंचायत में किसान जोगिंद्र सिंह की ही रोजाना करीब 2 क्विंटल मशरूम बिकने के लिए तैयार है, लेकिन कर्फ्यू के चलते उनकी मेहनत पर पानी फिरता दिख रहा है. रोजाना काफी मात्रा में मशरूम सड़ रही है. मशरूम प्लांट में मशरूम को सड़ता देख उनकी चिंता लगातार बढ़ रही है. अगर यही हाल रहे तो उन्हें लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

शरली गांव के मशरूम उत्पादक पंकज ने बताया कि उनका एक छोटा सा मशरूम प्लांट हैं, जिसमें उनकी रोजाना की प्रोडक्शन 2 क्विंटल के आसपास है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू लगा हुआ है, जिसके चलते परिवहन व्यवस्थाएं और बाजार पूरी तरह से बंद है. इसके चलते वह अपनी प्रोडक्शन को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं. से में जितनी भी मशरूम वह निकाल पा रहे हैं, वह सारी बर्बाद हो रही है. हाजा सरकार व प्रशासन से मांग है कि वह इस समस्या का हल निकालें.

ये भी पढ़ें: चीन में कोरोना का मात देकर घर पहुंचा कांगड़ा का रिसर्चर, बयां की वुहान की पूरी कहानी

नाहन: कोरोना वायरस के खौफ से लगा कर्फ्यू अब जिला सिरमौर के मशरूम उत्पादकों पर भारी पड़ने लगा है. जिला में इन दिनों क्विंटलों के हिसाब से मशरूम तैयार है, लेकिन कर्फ्यू के कारण वाहन न चलने और स्थानीय मंडी में बोली न लगने से मशरूम उत्पादकों की मशरूम सड़ना शुरू हो गई है. ऐसे में मशरूम उत्पादकों की चिंता बढ़ने लगी है और वह जिला प्रशासन की तरफ सहायता की नजरों से देख रहे हैं.

बता दें कि शिलाई उपमंडल के तहत कफोटा के समीप शरली मानपुर पंचायत में किसान जोगिंद्र सिंह की ही रोजाना करीब 2 क्विंटल मशरूम बिकने के लिए तैयार है, लेकिन कर्फ्यू के चलते उनकी मेहनत पर पानी फिरता दिख रहा है. रोजाना काफी मात्रा में मशरूम सड़ रही है. मशरूम प्लांट में मशरूम को सड़ता देख उनकी चिंता लगातार बढ़ रही है. अगर यही हाल रहे तो उन्हें लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

शरली गांव के मशरूम उत्पादक पंकज ने बताया कि उनका एक छोटा सा मशरूम प्लांट हैं, जिसमें उनकी रोजाना की प्रोडक्शन 2 क्विंटल के आसपास है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू लगा हुआ है, जिसके चलते परिवहन व्यवस्थाएं और बाजार पूरी तरह से बंद है. इसके चलते वह अपनी प्रोडक्शन को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं. से में जितनी भी मशरूम वह निकाल पा रहे हैं, वह सारी बर्बाद हो रही है. हाजा सरकार व प्रशासन से मांग है कि वह इस समस्या का हल निकालें.

ये भी पढ़ें: चीन में कोरोना का मात देकर घर पहुंचा कांगड़ा का रिसर्चर, बयां की वुहान की पूरी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.