नाहन: कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में पार्टी कोई नया चेहरा उतारेगी या पुराने प्रत्याशी को ही टिकट मिलेगा का सवाल मुस्कुराते हुए टाल दिया और कहा कि अभी तो बीजेपी में भी पार्टी प्रत्याशी के नाम पर फोटो वॉर चल रहा है.
राठौर ने कहा कि लोकसभा हो, या विधानसभा हो या फिर कोई भी चुनाव हो, बेल्ट पेपर में होने चाहिए. मगर बीजेपी एक ऐसा दल है, जो इसका विरोध कर रहा है. जबकि देश के सभी दल बेल्ट पेपर पर चुनाव करवाने के पक्ष में है. लिहाजा पार्टी मांग करती है कि प्रदेश में दो सीटों पर होने वाले चुनाव भी बेल्ट पेपर पर होने चाहिए.
पच्छाद उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के नाम पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल उपचुनाव में समय है. अभी संगठन को मजबूत करने पर काम चल रहा है. एक दम तो पार्टी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं करेंगे, क्योंकि अभी तक बीजेपी में भी फोटो वॉर चला हुआ है, क्योंकि उनके भी बड़े भारी प्रत्याशी हो गए हैं. जब संगठन मजबूत होगा, पार्टी जिसे भी टिकट देगी, सभी कार्यकर्ता उस प्रत्याशी के साथ खड़े रहेंगे.
उपचुनाव पर बोलते हुए राठौर ने कहा कि उन्हें पूरी तरह से मालूम है कि भाजपा की इन उपचुनाव में क्या मंशा है. वो पूरी ताकत लगाएंगे, धन-बल का प्रयोग करेंगे, लेकिन कांग्रेस को विश्वास है कि भाजपा के इन मनसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सत्तपाल सत्ती पर टिप्पणी करते हुए राठौर ने कहा कि चुनाव में जो जनसमर्थन उन्हें मिला है, शायद ये लोग उससे बौखला गए हैं. वह कहना चाहेंगे कि लोकतंत्र में सत्ता आती जाती रहती है और दिमाग को नियंत्रण में रखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- राजधानी में बंदरों और आवारा कुत्तों का आतंक, हर दिन बढ़ रहे मामलों ने खोली प्रशासन के दावों की पोल