नाहन: पांवटा साहिब में यूपी से ताल्लुक रखने वाले दो किन्नरों और स्थानीय किन्नर आपस में भिड़ गए. बाहरी राज्य से ताल्लुक रखने वाले पांवटा साहिब क्षेत्र में आए दोनों किन्नरों की स्थानीय महिला किन्नर सहित एक अन्य किन्नर ने जमकर धुनाई की.
मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर पूरी घटना को वायरल कर दिया. पुलिस ने यूपी से ताल्लुक रखने वाले किन्नरों की शिकायत पर मारपीट का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. स्थानीय किन्नरों का आरोप है कि उक्त दोनों युवक किन्नर अनैतिक धंधे में संलिप्त हैं.
पांवटा साहिब थाना के एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि दोनों किन्नरों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों घायलों का मेडिकल करवाया. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.